ETV Bharat / state

टीकमगढ़ न्यायालय में चली गोली, सवालों के घेरे में आई अदालत की सुरक्षा व्यवस्था

author img

By

Published : Nov 5, 2019, 7:56 PM IST

टीकमगढ़ जिला न्यायालय में लापरवाही की बड़ी घटना सामने आई है. जहां एक प्रधान आरक्षक ने अचानक गोली चला दी है. सुरक्षा प्रणाली पर इसलिए भी सवालियां निशान खड़े हो रहे हैं क्योंकि जिस बंदूक से गोली चली वह प्राईवेट थी. जबकि न्यायालय परिसर में प्राइवेट लाईसेंस लाना वर्जित है.

टीकमगढ़ जिला न्यायालय

टीकमगढ़। टीकमगढ़ जिला न्यायालय में अचानक गोली चलने से हड़कंप मच गया. खास बात यह है कि गोली निजी लाइसेंसी हथियार से चलाई गई है. जबकि न्यायालय परिसर में किसी भी प्रकार के हथियार लाना वर्जित है. बावजूद इसके प्राइवेट लाइसेंसी हथियार न्यायालय परिसर में पहुंचे जिससे अदालत की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई है.

टीकमगढ़ न्यायालय में चली गोली

घटना 5 नवबंर शाम चार बजे की बताई जा रही है. जहां न्यायालय में तैनात एक प्रधान आरक्षक अजय मिश्रा ने यह गोली चलाई. जिस बंदूक से गोली चलाई गई वह उसके किसी दोस्त की बताई गई है. इस तरह की घटना से पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालियां निशान खड़े हो रहे हैं. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया है.

एसआर दंड़ोतिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

गोली एडीजे कोर्ट के मेन गेट के पास चलाई गई. जिससे इस बात की तस्दीक पूरी तरह से की जा सकती है. न्यायालय में सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है. जबकि मौके पर तैनात अधिकारी भी किसी प्रकार की कोई सावधानी नहीं बरत रहे हैं. घटना के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसआर दंड़ोतिया ने जांच के बाद प्रधान आरक्षक अजय मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

Intro:एंकर इन्ट्रो / टीकमगढ़ जिला कोर्ट परिसर में चली गोली गोली चलते ही मचा हड़कम्प बकील दहशत में देखे गए पुलिस प्रधान आरक्षक ने चलाई गोली अतिरिक्क्त पुलिस अधीक्षक ने किया निलंबित


Body:पी टी सी /01 सूर्यप्रकाष गोस्वामी रिपोर्टर टीकमगढ़

वाइट् /01 एस आर दंडोतिया अतिरिक्क्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ

वाइस ओबर /टीकमगढ़ जिला न्यायालय परिसर में आज अचानक गोली चलाने पर हड़कम्प मच गया और बकील काफी परेसान देखे गए यह गोली किसी अपराधी ने नही बल्कि खाकी बर्दी धारी प्रधान आरक्षक अजय मिश्रा ने चलाई जो जिला कोर्ट में मुंशी के रूप में तैनात है इसने यह गोली एक प्राइवेट लाइसेंसी बंदूक राइफल से चलाई जो इसके किसी दोस्त की बताई जा रही घटना 4 बजे की बताई जा रही है !कोर्ट परिसर में हथियार पूर्ण तः प्रतिबन्धित है !लेकिन फिर यह वन्दूक कोर्ट परिसर में कैसे पहुँचगी जो सुरक्षा की पोल खोलती है !यह जो राइफल चलाई गई यह कोर्ट के बाहर से ही लोडकर ले जाई गई थी सुरक्षा करने बाले ही जब नियमो ओर सम्मानीय न्यायालय की गरिमा और सुरक्षा में सेंध लगाए तो फिर अपराधियो ओर इनमें कोई अंतर नही राह जाता घटना की खबर लगते ही मौके पर अतिरक्त पुलिस अधीक्षक ओर देहात थाना प्रभारी ओर मौके की पड़ताल की गई और मामले को जांच में लिया गया


Conclusion:टीकमगढ कोर्ट ने चली गोली को लेकर जिले में हलचल मच गई और पूरा कोर्ट परिसर साइलेंट जॉन में चला गया कोर्ट परिसर में यह गोली adj कोर्ट के बिल्कुल बाहर मेंन गेट पर चलाई गई क्योकि यह प्रधान आरक्षक इसी कोर्ट में पदस्थ है !और नियमो को ताक पर रखकर इसने यह गोली चला दी अतिरिक्क्त पुलिस अधीक्षक एस आर दंडोतिया ने जांच के वाद आरोपी प्रधान आरक्षक अजय मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया और मामले को जांच में लिया कि यह किस की राइफल थी जो कोर्ट परिसर में कैसे पहुंची और किसकी थी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.