ETV Bharat / state

नशीली दवाओं के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, 64 हजार का माल बरामद

author img

By

Published : Jul 27, 2020, 4:24 AM IST

सीधी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 64 हजार रूपए का नशीला पदार्थ बरामद किया है. जिसमें कई तरह की सिरप और नशीली दवाएं शामिल हैं.

two-accused-arrested-with-drugs
नशीली दवाओं के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

सीधी। लम्बे समय से नशा का कारोबार कर रहे दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से 63 हजार 8 सौ 40 रुपये की नशीली सिरप, टैबलेट सहित एक मोटर साइकिल बरामद की है. इसके लिए पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता का आयोजन कर पत्रकारों को इसकी जानकारी दी है.

दरअसल नशे के अवैध कारोबार पर लगाम कसते हुए दो सौदागरों को गिरफ्तार पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि कमर्जी थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मऊगंज से सीधी की ओर दो युवक अपाचे बाइक से तेजी से जा रहे हैं. दोनों युवक के बीच में एक खाकी रंग का कार्टून रखा हुआ है. जिसकी जानकारी लगते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को धर दबोचा.

पुलिस ने आरोपियों के पास से अल्प्राजोलम, सपानो के दस डिब्बे और सिमलेक्सक, c+ के 38 डिब्बे, अनरेक्स, कफ सिरप के 108 नग शीशी मिली है. जिसकी कुल कीमत 63 हजार 8 सौ 40 रुपए बताई जा रही है. जिसके साथ पुलिस ने दो आरोपी विकास सिंह चौहान और समय लाल यादव को गिरफ्तार कर एक अपाची मोटर साइकिल बरामद की है. मामले का खुलासा आज पुलिस अधीक्षक पकंज कुमावत ने किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.