ETV Bharat / state

आदिवासी विभाग के सहायक आयुक्त पर जल्द गिर सकती है गाज !

author img

By

Published : Feb 3, 2021, 9:45 PM IST

सीधी में आदिवासी विभाग के सहायक आयुक्त की शिकायत मिलने के बाद भोपाल से एडिशनल डायरेक्टर जांच के लिए पहुंचे. इस दौरान आनंद मिश्रा पर लगे आरोप सही पाए गए हैं.

Complaint  found against Assistant Commissioner Anand Mishra tribal development in Sidhi
आदिवासी विभाग के सहायक आयुक्त पर जल्द गिर सकती है गाज !

सीधी: आदिवासी विभाग के सहायक आयुक्त की कई बार शिकायतें आने के बाद भोपाल से जांच दल सीधी पहुंचा है, जहां सहायक आयुक्त के खिलाफ अनेक शिकायतें पाई गई हैं. जांच में सामने आया है कि छात्रों की छात्रवृत्ति तीन साल से नहीं मिली है, साथ ही कर्मचारियों का वेतन भी नहीं दिया गया. जिस पर आदिवासी विकास भोपाल से आए एडिशनल डायरेक्टर ने जांच की है, कई शिकायतें सही पाई गई हैं. अब जांच दल भोपाल पहुंचकर उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपेगा और सहायक आयुक्त पर कार्रवाई की जाएगी.

समझिए पूरा मामला

दरअसल सीधी में आदिवासी विकास में सहायक आयुक्त आनंद मिश्रा पर आदिवास छात्रावास के अधीक्षकों द्वारा जांच के नाम पर पैसे मांगने के आरोप की शिकायत पर भोपाल से जांच दल सीधी पहुंचा, जहां सहायक आयुक्त आनंद मिश्रा की शिकायतें सही पाई गई, छात्रवास में चपरासी का काम करने वाली रामकली ने बताया कि उन्हें डेढ़ साल से वेतन नही दिया गया, जिससे उनके सामने भूखे मरने की नौबत आ गयी है. वहीं छात्रों ने भी आदिवासी विकास के एडिशनल डायरेक्टर से छात्रवृत्ति तीन साल से नहीं मिलने की शिकायत की.

छात्रनेता ने लगाए गंभीर आरोप

एक छात्रनेता ने बताया कि सहायक आयुक्त के व्यवहार से न सिर्फ छात्र परेशान हैं बल्कि अधीनस्थ कर्मचारी भी हैरान हैं,अनेक अनियमितताएं उनके कार्यकाल में की गई हैं, छात्रावास के अधीक्षकों से जांच के नाम पर अवैध वसूली हो या अन्य शिकायतें की जांच की जा रही हैं,अनूसूचित जनजाति कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष एसके नेताम ने बताया कि जब से सहायक आयुक्त आनंद मिश्रा ने पदभार लिया तब से विभाग में अनैतिक कार्य होने लगे, इनके घूसखूरी की वजह से आदिवासी के साथ अधीनस्थ कर्मचारी अधिकारी सभी परेशान हैं, और ऐसे सहायक आयुक्त को हटाया जाना जरूरी है.

जांच दल ने कहा सही हैं शिकायतें

वही भोपाल से आए आदिवासी विकास के एडिशनल डायरेक्टर डीएस परमार का कहना है कि आनंद मिश्रा की शिकायतें सही पाई गई हैं, भोपाल पहुंचकर निष्कर्ष निकाला जाएगा. सीधी में आदिवासी विकास विभाग में पदस्थ आनंद मिश्रा हमेशा से विवादों में रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.