ETV Bharat / state

नशीली कफ सिरप का कारोबार कर रहे आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने दो जगह से जब्त की सिरप

author img

By

Published : Jun 1, 2021, 9:49 PM IST

सीधी जिले में चुरहट और कमर्जी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. दो अलग-अलग जगह से अवैध नशीली कफ सिरप जब्त की गई. इस दौरान पकड़ाए गए आरोपियों को जेल भी भेज दिया गया.

intoxicated cough syrup confiscated
नशीली कफ सिरप जब्त

सीधी। जिले में अवैध नशीली कफ सिरप का कारोबार करने वालों को खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. चुरहट और कमर्जी पुलिस ने नशीली सिरप के विक्रेताओं को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 47 हजार रुपए की 275 शीशी नशीली सिरप को जब्त किया गया है. पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बता दें यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले और एसडीओपी चुरहट नीरज नामदेव के मार्गदर्शन पर की गई है.

Excise department की बड़ी कार्रवाई, एक लाख की शराब जब्त

दो जगह से पकड़ाई नशीली कफ सिरप

  1. थाना प्रभारी चुरहट कन्हैया सिंह बघेल को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल में नशीली सिरप लेकर चुरहट से कमर्जी की ओर जा रहा है. सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी चुरहट ने सहायक उपनिरीक्षक राजमणि अहिरवार के नेतृत्व में टीम गठित की. टीम ने 4 बजे आरोपी अंकित मिश्रा को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान आरोपी के कब्जे से 175 शीशी कोडीन युक्त नशीली सिरप जब्त की गई. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस तथा मध्य प्रदेश ड्रग कंट्रोल अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया. जहां से उसे जिला जेल सीधी भेज दिया गया.
  2. थाना प्रभारी कमर्जी राम सिंह पटेल को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की दो व्यक्ति एक मोटरसाइकिल से नशीली सिरप लेकर आ रहे हैं. जिसके बाद थाना प्रभारी कमर्जी ने हमराह स्टाफ लेकर मुखबिर द्वारा बताए अनुसार बघेडा रोड में नाकाबंदी एक संदिग्ध मोटरसाइकिल रुकवाई गई. इस दौरान बाइक में पीछे बैठा हुआ व्यक्ति कूदकर फरार हो गया वहीं दूसरे व्यक्ति को पकड़ लिया गया. इस दौरान उसके पास से 100 नग ऑनरेक्स कंपनी की नशीली कफ सिरप मिली. आरोपी रंजीत पटेल के खिलाफ एनडीपीएस तथा मध्य प्रदेश ड्रग कंट्रोल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है. आरोपी को जेल भी भेज दिया गया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.