ETV Bharat / state

थोक सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग नहीं, SDM ने 50 लोगों की कराई कोरोना जांच

author img

By

Published : May 28, 2021, 7:09 PM IST

थोक सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.

violation-of-social-distancing-in-wholesale-vegetable-market
थोक सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग नहीं

शिवपुरी। कोरोना संक्रमण मामलों में अब कमी देखी जा रही हैं, लेकिन खतरा अभी कम नहीं हुआ है. इसलिए प्रशासन की तरफ से लोगों से लगातार कोविड नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है. मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा जा रहा है. हालांकि, कई लोग कोरोना के प्रति बेपरवाह नजर आ रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि प्रशासन की अपील का उन पर कोई असर नहीं हो रहा हैं.


दरअसल, पोहरी कस्बे के आदर्श विद्यालय के पीछे ग्राउंड पर लगने वाली थोक सब्जी मंडी से हैरान कर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. सब्जी मंडी में लोग कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए. यहां सब्जी बेचने आए कई किसानों ने मास्क नहीं लगा रखा था. कई ने मास्क लगाया भी था, तो वो सही ढंग से नहीं लगा हुआ था. सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा था. लोगों की इस तरह की लापरवाही से कोरोना संक्रमण तेजी से फैल सकता हैं.

कोविड नियमों का उल्लंघन कर बीजेपी नेता ने किए मां बगलामुखी के दर्शन

50 लोगों की कराई कोरोना जांच

शुक्रवार को जब इस तरह की लापरवाही की जानकारी पोहरी एसडीएम जेपी गुप्ता को लगी, तो वह बीएमओ डॉ. शशांक चौहान के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम को लेकर थोक सब्जी मंडी पहुंच गए. लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की सलाह दी गई. वहीं इस दौरान थोक सब्जी मंडी में अपनी सब्जी बेचने आए किसानों और मंडी में काम करने वाले मजदूरों सहित 50 लोगों की मौके पर ही कोरोना जांच की गई.

बीएमओ डॉ. शशांक चौहान ने बताया कि रैपिड एंटीजन किट से 21 लोगों की जांच की गई, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं. वहीं आरटी-पीसीआर से 29 लोगों के कोरोना जांच सैंपल कलेक्ट कर मेडिकल कॉलेज भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट शनिवार दोपहर तक प्राप्त हो जायेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.