ETV Bharat / state

शिवपुरी में बेटी से हैवान पिता ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

author img

By

Published : May 4, 2023, 8:41 AM IST

शिवपुरी में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. हैवान पिता नाबालिग बेटी के साथ पिछले एक साल से दुष्कर्म कर रहा था. पीड़िता ने मां के साथ थाने जाकर पिता के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

shivpuri rape case
शिवपुरी में बेटी से हैवान पिता ने किया दुष्कर्म

शिवपुरी। जिले में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. एक बाप ही नाबालिग बेटी को पिछले एक वर्ष से अपनी हवस का शिकार बना रहा था. बीते दिन पीड़िता ने हिम्मत कर इसकी सूचना डायल 100 पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को पीड़िता ने पिता द्वारा की जा रही हैवानियत की बात बताई. पुलिस पीड़िता और उसकी मां को लेकर थाने पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर इस मामले में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पोस्को एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया. पुलिस ने मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

पीड़िता ने डायल हंड्रेड पर दी सूचना: जानकारी के अनुसार, जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र के एक गांव से मंगलवार को डायल 100 पर एक पॉईंट आया, जिसमें ‌एक 14 वर्षीय नाबालिग ने अपने पिता द्वारा की जा रही हैवानियत की शिकायत की. इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस पीड़िता और उसकी मां को थाने लेकर आई. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि ''पिछले करीब एक साल से उसका पिता जबरदस्ती डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है. उसकी मां जब मजदूरी के सिलसिले में घर से बाहर जाती, तब हैवान पिता अकेला पाकर उसके साथ जबरदस्ती करता था.''

क्राइम से जुड़ी खबरें...

आरोपी पिता गिरफ्तार: गोवर्धन थाना प्रभारी रघुवीर सिंह धाकड़ ने बताया कि "पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पोस्को एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया था. केस दर्ज होने की भनक लगते ही आरोपी मौके से फरार हो गया था. जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.