सीएम का धुआंधार प्रचार जारी, शिवपुरी में बोले शिवराज, कांग्रेस आई तो बंद हो जाएगी लाड़ली बहना योजना
Published: Nov 9, 2023, 9:00 PM


सीएम का धुआंधार प्रचार जारी, शिवपुरी में बोले शिवराज, कांग्रेस आई तो बंद हो जाएगी लाड़ली बहना योजना
Published: Nov 9, 2023, 9:00 PM

Shivraj campaign in Shivpuri: चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे सीएम शिवराज का प्रचार तूफानी होता जा रहा है.सीएम ने शिवपुरी जिले में चार विधानसभाओं में पहुंचकर आमसभाओं को संबोधित किया.बीजेपी प्रत्याशियों के लिए लोगों से वोट की अपील की तो कांग्रेस और कमलनाथ पर जमकर हमला बोला.
शिवपुरी। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होना है इसी को लेकर सभी राजनीतिक पार्टिया अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में तेजी से चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिवपुरी जिले में चार विधानसभाओं में आम सभाओं को संबोधित किया. सीएम ने कोलारस,शिवपुरी,पोहरी और करैरा के भाजपा प्रत्याशियों के लिए चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने शिवपुरी में आयोजित चुनावी सभा में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
क्या कहा शिवराज ने: शिवराज ने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार आ गई तो लाड़ली बहना योजना बंद हो जाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इतने पाप किये कि उनकी सरकार चली गई और मामा वापस आ गया. कांग्रेस ने सवा साल में सरकार में आने के बाद मेरी सारी योजनाएं बंद कर दी थीं. कांग्रेस ने अंतिम संस्कार के कफ़न के पांच हजार भी छीन लिए थे इसलिए आप सोच समझकर 17 नवंबर को मतदान करना.
नीतीश के साथ है कांग्रेस: सीएम ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिलाओं के बारे में अश्लील टिप्पणियां करते हैं उन्हें एक मिनट भी कुर्सी पर रहने का अधिकार नहीं है. ये देश माताओं-बहनों का अपमान सहन नहीं कर सकता. द्रोपदी के अपमान के कारण महाभारत हो गया था जिससे एक वंश का विनाश हो गया था. जिन्होंने बहनों और बेटियों का अपमान किया है उन्हें इस देश की जनता कभी माफ़ नहीं करेगी लेकिन कांग्रेस नीतीश कुमार के साथ खड़ी है किसी ने आलोचना तक नहीं की.
सोनिया गांधी पर बोला हमला: नीतीश कुमार के बयान को लेकर उन्होंने सोनिया गांधी से सवाल किया कि आपका क्या कहना है उस बारे में. कमलनाथ और दिग्विजय सिंह से क्या पूछूं वो तो पहले से ही बहनों का सम्मान करना नहीं जानते. हमारी एक मंत्री चुनाव लड़ रही थीं कमलनाथ उन्हें आइटम कहकर पुकारते थे. मैं कन्याओं को भोज कराता हूं तो कमलनाथ और दिग्विजय सिंह कन्या भोज को नाटक नौटंकी बताते हैं.
