ETV Bharat / state

Shivpuri Police Action: ट्रक से 1 करोड़ की अवैध शराब जब्त, तीन स्थानों से चेकिंग के दौरान 24 लाख नगदी व 13 किलो चांदी बरामद

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 27, 2023, 12:33 PM IST

Shivpuri Police Action
तीन स्थानों से चेकिंग के दौरान 24 लाख नगदी व 13 किलो चांदी बरामद

शिवपुरी में तीन स्थानों से पुलिस ने चेकिंग के दौरान 24 लाख रुपए नगद सहित 13 किलो चांदी की बरामद की है. इस बारे में संबंधित लोग रकम व चांदी के बारे में दस्तावेज पेश नहीं कर सके. एक अन्य स्थान पर एक ट्रक में बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गई है. दवा के नाम पर शराब की सप्लाई की जा रही थी. शराब की अनुमानित कीमत 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

शिवपुरी। शिवपुरी के बदरवास थानांतर्गत फोरलेन हाईवे पर ग्राम सुमेला के पास सेल्स टैक्स की टीम ने एक ट्रक से एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की शराब जब्त की है. खास बात यह है कि अवैध शराब की तस्करी दवा के नाम पर की जा रही थी. सेल्स टैक्स कमिश्नर को मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक में अवैध रूप से शराब भरकर लुधियाना पंजाब से महाराष्ट्र ले जाई जा रही है. बदरवास के ग्राम सुमेला के पास ट्रक को रुकवा कर पड़ताल शुरू की गई. ट्रक को खुलवा कर चैक किया तो उसमें दवा के स्थान पर शराब निकली. सहायक आयुक्त वाणिज्य कर जया शर्मा के अनुसार शराब की पेटियों की गिनती पूरी होने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

अंतर्राज्यीय सीमा पर सघन चेकिंग : विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस सख्त नजर आ रही है. शिवपुरी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान तीन अलग-अलग मामलों में बड़ी मात्रा में नगदी और चांदी जब्त की है. एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया ने बताया कि चुनावों के दृष्टिगत रखते हुए अंतर्राज्यीय सीमा पर जिले के सभी थानों पर वाहन चेकिंग करवाई जा रही है. इसी क्रम में दिनारा थाना पुलिस द्वारा अंतर्राज्यीय नाका सिंकदरा पर वाहन चैकिंग के दौरान ये नगी व चांदी बरामद की है.

चेकिंग के दौरान जब्ती : पुलिस के अनुसार करैरा के रहने वाले निलेश गोयल पुत्र ओमप्रकाश गोयल के पास से 8 लाख रुपये नगद बरामद किये हैं. इसके अतिरिक्त एक अन्य कार्रवाई में दिनारा पुलिस ने दतिया जिले के रहने वाले सुनील सोनी पुत्र प्रभु दयाल सोनी के पास से 11 लाख रुपये कीमत की 13 किलो चांदी बरामद की है. एसपी ने बताया कि इधर, देहात थाना पुलिस एवं एफएसटी टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुये चेकिंग के दौरान महेशपुर के रहने वाले मनीष धाकड़ पुत्र राम प्रकाश धाकड़ के कब्जे से 5 लाख 56 हजार 400 रुपए बरामद किये हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

संतोषजनक जवाब नहीं मिला : इसके अतिरिक्त सतनबाड़ा के रहने वाले राधेश्याम रजक के कब्जे से 3 लाख रुपये जब्त किये हैं. जब्त किए गए रुपयों के संबंध में संबंधितों द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया. एफएसटी द्वारा उक्त राशि मौके पर जब्त कर विधिवत कार्रवाई कर संबंधित विभाग को सूचना दी गई है. बता दें कि विभिन्न चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान लगातार नदजी व गहने बरामद किए जा रहे हैं. अधिकांश मामलों में लोग दस्तावेज पेश नहीं कर पा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.