ETV Bharat / state

Shivpuri News: 45 किमी पैदल सफर तय कर कलेक्टर के पास पहुंचे बच्चे व परिजन, जानें क्या है पूरा मामला

author img

By

Published : Jul 4, 2023, 7:16 PM IST

शिवपुरी जिले की करैरा विधानसभा क्षेत्र के सिरसोद गांव के छात्र व परिजन फूलन हाईवे से 45 किलोमीटर का पैदल सफर तय करते हुए कलेक्टर के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचे. इस दौरान इन्होंने हाथ में सीएम का बैनर पकड़ा हुआ था, जिसमें उनकी आंखों पर पट्टी बंधी हुई है.

Shivpuri News
कलेक्टर के पास पहुंचे बच्चे व परिजन

कलेक्टर के पास पहुंचे बच्चे व परिजन

शिवपुरी। करैरा विधानसभा क्षेत्र के सिरसोद गांव में संचालित एक निजी स्कूल के खिलाफ छात्रों व अभिभावक ने मोर्चा खोल दिया है. बता दें जब 181 सीएम हेल्पलाइन, वरिष्ठ अधिकारियों ने बच्चों और परिजन की शिकायत नहीं सुनी तो वह फूलन हाईवे से 45 किलोमीटर का पैदल सफर तय करते हुए हाथ में सीएम का बैनर लेकर कलेक्टर के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचे हैं. इस दौरान परिजनों व बच्चों ने कलेक्टर को अपनी पीड़ा बताई.

स्कूल संचालक कर रहा 10 हजार की मांगः इस पर गांव सिरसोद निवासी बृजेश लोधी ने बताया, ''मेरा बेटा ऋतुराज लोधी और बेटी कृतिका लोधी का सिरसौद में संचालित रेनबो पब्लिक स्कूल में आरटीई के तहत दाखिला हुआ था, लेकिन स्कूल के संचालक श्याम सिंह सोलंकी ने हमसे 10 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं." बता दें आरटीई के तहत स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को फीस नहीं देना होती है.

ये भी पढ़ें :-

सरकार पर पोस्टर से तंज कसा: पीड़ित बच्चे हाथ में सीएम शिवराज सिंह चौहान का बैनर लेकर चल रहे थे. उस बैनर पर मुख्यमंत्री शिवराज के फोटो पर बच्चों द्वारा एक काले कलर की पट्टी बांधी हुई थी, जब उनसे पूछा गया कि इस पट्टी बांधने का क्या उद्देश्य तो उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार बढ़ रहा है. इसके बावजूद भी प्रशासन, मुख्यमंत्री व मंत्रियों की आंखों पर पट्टी बंधी हुई है, उन्हें कुछ भी नहीं दिखाई दे रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.