ETV Bharat / state

MP Heavy Rain: शिवपुरी में 24 घंटे में 50 MM बारिश, श्योपुर में भी उफान पर नदी नाले, किसानों की फसल खराब

author img

By

Published : Oct 8, 2022, 5:54 PM IST

Updated : Oct 8, 2022, 8:16 PM IST

शिवपुरी में 24 घंटे में 50 एमएम बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर है. कई गांवों का संपर्क टूट गया है. इतना ही नहीं 5 घंटे तक 2 युवक नदी के तेज बहाव होने के कारण पेड़ का सहारा लेकर खड़े रहे. वहीं श्योपुर में भी भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं. (MP Heavy Rain) (heavy rain in sheopur) (shivpuri river watar rise)

MP Heavy Rain
बारिश से पुल टूटा

शिवपुरी/श्योपुर। जिले में शुक्रवार को हुई तेज बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. सुबह से शुरू हुई बारिश का दौर देर रात तक जारी रहा.पिछले 24 घंटों में यहां कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश का दौर चला, मौसम विभाग के अनुसार जिलेभर में पिछले 24 घंटे में 50 एमएम बारिश दर्ज की गई. बारिश से खराब हुई फसलों को लेकर किसानों ने मुआवजे की मांग कर सिरसौद-चंदेरी रोड़ पर जाम लगाया. बारिश का हाल श्योपुर जिले में देखने मिला. जहां झमाझम बारिश के चलते नदी नालों का जलस्तर एक बार फिर से बढ़ गया है. बंजारा डैम ओवरफ्लो हो गया है. वही किसानों के खेतों में खड़ी धान की फसल खराब हो गई है. जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा. MP Heavy Rain, heavy rain in sheopur, shivpuri river watar rise

किसानों ने लगाया जाम: शिवपुरी के पोहरी विधानसभा क्षेत्र में हुई तेज बारिश के बाद कूनो नदी उफान पर आ गई.पोहरी में बिलौआ से छर्च जाने वाला रपटा तेज बारिश के चलते चढ़ गया. जिससे दर्जनों गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया. रात भर से हो रही बारिश ने भारी तबाही मचाई है. किसानों ने सिरसौद-चंदेरी रोड़ पर जाम लगाया. वहीं किसानों के घरों में भी पानी भर गया, जिससे किसान अपने बच्चों व अपनी महिलायों के साथ रोड़ पर रहने को मजबूर हो गए हैं.

MP Heavy Rain
किसानों ने लगाया जाम

नदी पर बना रपटा बहा: तेज बारिश की वजह से उफान पर आई कूनो नदी की सहायक नदी पर बना बागलौन का रपटा पानी के तेज बहाव में बीच से बह गया. इस रपटे के बह जाने से आवागमन ठप हो गया. जिस कारण बागलोन‌, दौहा, हिनोतिया, छर्च, रेंघा सहित कई गांव के रास्ते पोहरी से कट गया. प्रशासन द्वारा यहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए जाने के कारण ग्रामीण जान जोखिम में डालकर छतिग्रस्त रपटे के ऊपर से आ जा रहे हैं, जबकि क्षतिग्रस्त रपटे के नीचे से बह रही नदी का बहाव अभी भी बहुत तेज है. जिस कारण यहां कभी भी कोई हादसा घटित हो सकता है.

श्योपुर और शिवपुरी में भारी बारिश

MP Weather Report: मध्यप्रदेश में एक साथ एक्टिवेट हुए 4 वेदर सिस्टम, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, जानें- किन जिलों में कब-कब होगी बारिश

तेज बहाव में फंसे 2 युवकों को निकाला: इधर पोहरी विधानसभा क्षेत्र में कूनो नदी के तेज बहाव में फंसे 2 युवकों को ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया. इस दौरान दोनों युवक करीब 5 घंटे तक नदी के तेज बहाव के बीच फंसे रहे. दोनों लोगों को बचाने के लिए रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन चलाया गया. गोताखोरों, स्थानीय लोग और प्रसाशन की मदद से आखिरकार दोनों को सकुशल निकाल लिया गया. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

MP Heavy Rain
शिवपुरी में भारी बारिश

श्योपुर में भी नदी नाले उफान पर: श्योपुर में रात भर से हो रही झमाझम बारिश की वजह से जिलेभर के नदी नालों का जलस्तर एक बार फिर से बढ़ गया है. बंजारा डैम ओवरफ्लो हो गया है. वहीं किसानों के खेतों में खड़ी धान की फसल खराब हो गई है. जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा. उन किसानों को भी नुकसान हुआ है, जिन्होंने अपने खेतों में रबी के सीजन की सरसों आदि फसलों की बुवाई बीते दिनों ही की थी. बारिश की वजह से उनके खेत पानी से लबालब भर गए है. इन हालातों में खेतों का पानी सूख जाने के बाद उन्हें फिर से सरसों की बुवाई करनी पड़ेगी. किसानों का कहना है कि, इस बारिश की वजह से उनके खेतों में खड़ी धान की फसल 90% बर्बाद हो चुकी है. (MP Heavy Rain) (heavy rain in sheopur) (shivpuri river watar rise)

Last Updated : Oct 8, 2022, 8:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.