ETV Bharat / state

शिवपुरी: माधव राष्ट्रीय उद्यान के चौकीदार की हत्या, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Mar 27, 2019, 9:21 PM IST

फिजिकल थाना क्षेत्र के माधव राष्ट्रीय उद्यान के गेट नंबर 3 पर ड्यूटी कर रहे चौकीदारी की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.

चौकीदार की हत्या

शिवपुरी। फिजिकल थाना क्षेत्र के माधव राष्ट्रीय उद्यान के गेट नंबर 3 पर चौकीदारी करने वाले एक कर्मचारी की अज्ञात आरोपियों ने हत्या कर दी. मृतक के बेटे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आस-पास की जगहों की छानबीन की. लेकिन पुलिस को किसी प्रकार का कोई सुराग नहीं मिला है. वहीं पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ 302 का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बताया जा रहा है कि मृतक रमेश सोनी शराब पीने का आदी था और माधव राष्ट्रीय उद्यान के गेट नंबर 3 पर सालों से पदस्थ था. इसी गेट नंबर 3 पर 24 घंटे ड्यूटी पर अकेला रहता था. इसके नजदीक ही सरकारी आवास दिया गया था, जहां वह अकेला रहता था. रात 11 बजे करीब इसने गेट खोला था और इसके बाद रात में ही किसी ने उसकी हत्या कर दी. वहीं हत्या के दूसरे दिन सुबह जब मृतक का बेटा मृतक के सरकारी आवास पर खाना देने पहुंचा तो पिता को खून से लथपथ पाया.

चौकीदार की हत्या

इस पूरे मामले के बारे में फिजिकल थाना प्रभारी अनीता मिश्रा ने बताया कि मृतक का पुत्र प्रतिदिन खाना देने के लिए आया करता था. बुधवार सुबह करीब 10 बजे जब वह अपने पिता को खाना देने के लिए पहुंचा तो अपने पिता को मृतक अवस्था में पाया. उसके बाद मृतक के बेटे ने 100 डायल को इसकी सूचना दी. थाना प्रभारी का कहना है कि मामला हत्या का लग रहा है इसलिए 302 का मुकदमा कायम कर जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल पुलिस मृतक के साथियों से भी पुछताछ कर रही है.

Intro:स्लग-हत्या
ड्यूटी पर वनकर्मी की हत्या
एंकर- फिजिकल थाना क्षेत्र के माधव राष्ट्रीय उद्यान के गेट नंबर 3 पर वर्षों से पदस्थ एक कर्मचारियों की अज्ञात आरोपियों ने हत्या कर दी सुबह जब मृतक का पुत्र गेट नंबर 3 से लगे सरकारी आवास पर खाना देने पहुंचा तो उसने पिता को खून से सना पाया घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और साथ ही फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी बुलाई गई लेकिन किसी प्रकार का कोई सुराग पुलिस को नहीं मिल पाया फिलहाल पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है और विवेचना शुरू कर दी है।



Body:बताया जा रहा है कि मृतक रमेश सोनी शराब पीने का आदी था और इसी सरकारी आवास पर 24 घंटे ड्यूटी पर अकेला रहता था रात 11:00 बजे करीब इसने गेट खोला था और इसके बाद रात में ही किसी ने उसकी हत्या कर दी पुलिस इनके साथियों से पूछताछ कर रही है जिनके साथ मृतक ज्यादा मेलजोल था वहीं जब इस पूरे मामले के बारे में फिजिकल थाना प्रभारी अनीता मिश्रा से बात की गई तो उनका कहना है कि मृतक का पुत्र प्रतिदिन खाना देने के लिए आया करता था आज सुबह करीब 10:00 बजे जब वह अपने पिता को खाना देने के लिए पहुंचा तो अपने पिता को मृतक अवस्था में पाया उसके बाद मृतक के पुत्र ने अपने कुछ दोस्तों को बुलाया और हंड्रेड नंबर डायल कर सूचना दी 100 डायल ने हमें सूचना दी और हम मौके पर पहुंचे हत्या का मामला लग रहा है इसलिए 302 का मुकदमा कायम कर जांच शुरू कर दी है ।


Conclusion:व्हीओ1- हत्या का मामला लग रहा है इसलिए 302 का मुकदमा कायम कर जांच शुरू कर दी है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई है ।

बाइट-अनीता मिश्रा(फिजिकल थाना प्रभारी)

व्हीओ2- मेरे पुत्र द्वारा मुझे बताया गया कि किसी ने उसके पिता की हत्या कर दी है सुबह जब बेटा खाना देने के लिए आया तो उसने अपने पिता की खून में लथपथ लाश देखी।

बाइट-मृतक की पत्नी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.