ETV Bharat / state

खबर का असर : अस्पताल की लापरवाही, कलेक्टर ने दिया जांच का आदेश

author img

By

Published : May 11, 2021, 7:26 PM IST

शिवपुरी कलेक्टर अक्षय सिंह ने शहर के निजी अस्पतालों को आदेश जारी किया है. और उन्हें कोरोना मरीजों का पूरा इलाज करने के निर्देश दिए है. मरीजों की हालात बिगड़ने के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट करें.

Impact of news: Negligence of hospital, collector ordered inquiry
अस्पताल की लापरवाही, कलेक्टर ने दिया जांच का आदेश

शिवपुरी। जिले में निजी अस्पतालों की मनमानी के खिलाफ ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कोरोना का इलाज कर रहे निजी अस्पतालों को आदेश जारी किया है. यह अपने अस्पताल में मरीजों का पूरा इलाज करें, स्थिति बिगड़ने के बाद मेडिकल में ना भेजे.

Collector ordered an inquiry
कलेक्टर ने जांच का दिया आदेश

ऐसा ही एक मामला ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था जहां शहर के कमला गंज निवासी नीलू चौहान की रास्ते में मौत हो गई थी और वो निजी अस्पताल में भर्ती थी इसके बाद अपने किए पर पर्दा डालने के लिए निजी अस्पताल में मेडिकल कॉलेज में रेफर किया था इसके बाद उनके तीन अनाथ बच्चों को निजी अस्पताल में 1 लाख का बिल थमा दिया था.

शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह का आदेश

कलेक्टर द्वारा निजी अस्पतालों के लिए एक आदेश जारी किया गया है. आदेश में साफ कर दिया है कि निजी अस्पताल यह सुनिश्चित करें, कि कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए स्पष्ट निर्देश दिए जाते हैं कि आप अपने अस्पताल में जो भी को वेट के मरीज को भर्ती कर उपचार करा रहे हैं

उनका संपूर्ण इलाज किया जाए, क्योंकि यह देखने में आया है कि आप लोग उपचार के दौरान मरीज की हालत गंभीर होने पर चिकित्सा महाविद्यालय के अस्पताल भेज देते हैं जिससे मरीज की या तो रास्ते में या भर्ती होने के 12 घंटे के दौरान उनकी मृत्यु हो जाती है जो कि किसी भी पहलू पर उचित नहीं है जिससे जिले की मृत्यु दर भी बढ़ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.