ETV Bharat / state

शिवपुरी में जीएसटी अधिकारियों का छापा, मूंगफली व आटा कारोबारियों पर करोड़ों रुपये का टैक्स चोरी करने का आरोप

author img

By

Published : Dec 20, 2021, 9:32 PM IST

जीएसटी अधिकारियों ने सोमवार को शिवपुरी में आटा और मूंगफली मिल पर छापा मारा. इस दौरान अधिकारियों को कई दस्तावेज मिले हैं, जिनमें करोड़ों रुपये का टैक्स चोरी होने की बात सामने आई है.

raid in shivpuri
शिवपुरी में छापा

शिवपुरी। करैरा व भौंती में सोमवार की दोपहर जीएसटी (gst officer raided in shivpuri) के भोपाल व ग्वालियर से आए अधिकारियों ने दो फर्मों पर एक साथ छापा मारा. अधिकारियों ने गुपचुप तरह से कार्रवाई को अंजाम दिया. अभी अधिकारियों ने कुछ भी कहने से इनकार किया है. हालांकि उनका कहना है कि यहां करोड़ों रुपये के टैक्स की चोरी की जा रही है.

बिना पुलिस फोर्स के ही गए अधिकारी
जीएसटी अधिकारियों ने भौंती में आटा मिल संचालक रमेश बिलैया के यहां कार्रवाई को अंजाम दिया है. वहीं करैरा में मूंगफली मिल के संचालक सचिन जैन के यहां छापा (raid in flour and peanut mill in shivpuri) मारा गया. जीएसटी के अधिकारियों ने इस कार्रवाई को इतने गुपचुप तरह से अंजाम दिया कि किसी को कानों कान भनक तक नहीं लगी.

नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस को दिखाया आईना! जनता की अदालत से डर गई कांग्रेस, इसलिए गई कोर्ट, अपनी गलती छिपाने के लिए दिया नोटिस

सामान्यतः इस तरह की कार्रवाई में स्थानीय थाने से पुलिस फोर्स को भी साथ लिया जाता है. दोनों ही थानों से पुलिस फोर्स तक नहीं ली गई. अधिकारियों ने फिलहाल ऑन कैमरा कुछ भी कहने से इनकार किया है, लेकिन उन्होंने यह स्वीकारा है कि फिलहाल जो दस्तावेज चेक किए हैं, उनमें काफी कुछ कमियां सामने आई हैं. मूंगफली व आटा कारोबारी ने करोड़ों रुपये काटैक्स चोरी किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.