ETV Bharat / state

सीएम शिवराज का कमलनाथ पर निशाना, कहा- इस चुनाव में इनके जाल में मत फंसना

author img

By

Published : Oct 23, 2020, 6:33 PM IST

बीजेपी प्रत्याशी सुरेश धाकड़ रांठखेड़ा के पक्ष में चुनावी आमसभा को संबोधित करने पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 'इस चुनाव में कांग्रेस के जाल में नहीं फंसना, कांग्रेस सारी योजनाएं छीन लेगी.'

cm shivraj singh chauhan
सीएम शिवराज सिंह चौहान

शिवपुरी। आगामी उपचुनाव को लेकर पार्टियों की चुनावी सभा लगातार चल रही है, जिसके मद्देनजर जिले की पोहरी विधानसभा क्षेत्र के छर्च में भी आज बीजेपी प्रत्याशी सुरेश धाकड़ रांठखेड़ा के पक्ष में चुनावी आमसभा को संबोधित करने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस पार्टी को शिकारी की संज्ञा देते हुए मतदाताओं से कांग्रेस के जाल में नहीं फंसने की बात कही.

पढ़े: आम सभा को संबोधित करने सुरखी पहुंचे सिंधिया, कहा: उपचुनाव धर्म-अधर्म की लड़ाई है

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, 'चुनाव आते ही कांग्रेसी क्षेत्र में आएंगे और शराब, साड़ी, पायल और कंबल बांटेंगे, लेकिन आप लोग इनके जाल में मत फंसना. इस बार कह देना कि, जिसने हमारे लिए काम किया है, उसी को वोट देंगे.

शिवराज मामा की सरकार रही, तो वह आदिवासी महिलाओं को 1 हजार रुपए महीना देंगे. बेटियों की शादियां होंगी. गरीबों के पक्के मकान बनेंगे. बच्चों की फीस भराएंगे. अगर कांग्रेस के जाल में फंस गए, तो वह सारी योजनाएं छीन लेंगे. पहले भी कांग्रेस ने सारी योजनाएं बंद कर दी थी. अगर शिवराज सिंह को सीएम देखना चाहते हो, तो यहां से बीजेपी प्रत्याशी को विजयी बनाएं.'

गरीब की थाली खाली नहीं रहने दूंगा- शिवराज

मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार ने गरीबों को एक रुपए में गेहूं, चावल और नमक देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि, 'मैंने ये योजना शुरू की, तो विरोधियों ने कहा कि, शिवराज तो प्रदेश को लुटाने का काम कर रहा है, जबकि मैंने उनसे कहा कि, मैं गरीबों को उनका हक दे रहा हूं.' उन्होंने कहा कि, 'जिन गरीबों के पास कच्ची टपरिया है, उन्हें 3 साल में पक्का मकान बनाकर दिया जाएगा. प्रदेश के सभी गरीब मेधावी छात्रों की फीस प्रदेश सरकार भरवाएगी. कमलनाथ ने यह सारी योजनाएं बंद कर दी थी.' इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि, 'मध्य प्रदेश में कोरोना की वैक्सीन सभी लोगों को फ्री में लगवाई जाएगी.'

कांग्रेस ने भर्ती की बंद, पर मैंने करवाई शुरू : शिवराज सिंह

सीएम शिवराज ने कहा कि, 'कमलनाथ ने प्रदेश में सभी भर्तियों को बंद कर दिया था, पर मैंने भर्तियों को फिर से चालू कर दिया है. गुरुवार को ही पुलिस की भर्ती के लिए विज्ञप्ति निकाली गई है. पुलिस, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे विभागों में भर्तियां प्रारंभ की जा रही हैं, जिसमें पिछड़ी जातियों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता प्राप्त करने के बाद बिना इंटरव्यू के ही छोटी नौकरियां दे दी जाएंगी.' इस दौरान उन्होंने संबल योजना और केंद्र की आयुष्मान भारत योजना के लाभ भी जनता को गिनाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.