ETV Bharat / state

कोरोना संकट: ग्रामीणों ने गांव के बाहर ही लिख दिया यहां प्रवेश वर्जित है, रहें सावधान

author img

By

Published : Mar 30, 2020, 1:07 PM IST

Updated : Mar 30, 2020, 1:47 PM IST

लॉकडाउन का पालन शहरी क्षेत्रों में शत-प्रतिशत नहीं हो रहा है, लोग बीमारी और जरूरत का सामान लाने का बहाना बनाकर घरों से निकल रहे हैं. लेकिन इस गांव में लॉकडाउन का कुछ अलग ही नजारा है.

Entry outside the village is prohibited here
गांव के बाहर ही लिख दिया यंहा प्रवेश वर्जित है

श्योपुर। जिले की एक ग्राम पंचायत के लोग इस लॉकडाउन के प्रति इतने गंभीर हैं कि उन्होंने अपनी मर्जी से न सिर्फ खुद को घरों में बंद कर रखा है बल्कि पूरी पंचायत को ही लॉकडाउन कर दिया है. रास्तों पर पानी के टैंकर रखवा कर उन पर लिखवा दिया है कि रिश्तेदार और अन्य लोगों का पंचायत में आना मना है.

गांव के बाहर ही लिख दिया यंहा प्रवेश वर्जित है

लोगों ने जगह-जगह पेंट करवाकर लिखवा दिया है कि कोरोना के बचाव के लिए बाहरी यात्री और रिश्तेदारों का पंचायत में आना मना है. यही नहीं इस ग्राम पंचायत के लोग पुलिसकर्मियों के साथ पंचायत के बाहर सड़कों पर पहरा भी दे रहे हैं. जिसके लिए ग्रामीणों ने अलग-अलग समय पर अलग-अलग लोगों की ड्यूटी भी लगा रखी है. इस लॉकडाउन के बाद अब पंचायत में कोई भी बाहरी व्यक्ति प्रवेश नहीं करेगा साथ ही पंचायत का कोई भी व्यक्ति बिना किसी जरूरी काम के पंचायत से बाहर नहीं निकलते.

Last Updated : Mar 30, 2020, 1:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.