ETV Bharat / state

CCTV: कैदी वार्ड से फरार हुआ कैदी, जेल प्रशासन में मचा हड़कंप

author img

By

Published : Sep 25, 2020, 3:13 PM IST

Updated : Sep 25, 2020, 4:37 PM IST

चोरी के मामले में सजा काट रहा जिला जेल का कैदी शुक्रवार को जिला अस्पताल के कैदी वार्ड से अचानक फरार हो गया, जिससे जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. पढ़िए पूरी खबर...

Prisoner escaped from prison ward
कैदी वार्ड से फरार हुआ कैदी

श्योपुर। जिला जेल में चोरी के मामले में सजा काट रहा कैदी शुक्रवार को जिला अस्पताल के कैदी वार्ड से अचानक फरार हो गया, जिससे जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. फरार हुए कैदी की तलाश में जेल अमला जुटा हुआ है, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग सका है. पुलिस के जवानों ने आरोपी को तलाशा, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका. अब कोतवाली पुलिस जिला अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल कर कार्रवाई में जुट गई है.

कैदी वार्ड से फरार हुआ कैदी

बताया जा रहा है कि आरोपी राजेन्द्र वेरबा निवासी एचडी खेड़ली थाना मानपुर चोरी के मामले पिछले 14 सितंबर को जेल भेजा गया था. कैदी को मिर्गी की बीमारी होने की वजह से 2 दिन पहले ही जिला अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती कराया गया था. इसी दौरान वह शुक्रवार को मौके का फायदा उठाकर कैदी वार्ड से भाग गया. कैदी के भागने की घटना जिला अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. वीडियो में देख सकते हैं कि फरार हुआ कैदी किस तरीके से अस्पताल से भागकर निकला है.

अब मामले में ड्यूटी पर तैनात जेल प्रहरी का कहना है कि वह शौच के लिए गए थे, दूसरा जवान भी शौच के लिए गया हुआ था, इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर कैदी फरार हो गया.

जेलर बीएस मौर्य का कहना है फरार कैदी की तलाश की जा रही है. फरार हुआ कैदी चोरी के मामले में आरोपी था, जिसे मानपुर थाना पुलिस द्वारा 14 सितंबर को ही जेल में लाया गया था. 2 दिन पूर्व में जब उसे मिर्गी आई तो जिला अस्पताल के कैदी वार्ड में भेज दिया गया था. जहां से आज सुबह जेल प्रहरी द्वारा मुझे जानकारी दी गई के मौके का फायदा उठा कर राजेंद्र बेरवा कैदी वार्ड से भाग गया है.

Last Updated : Sep 25, 2020, 4:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.