ETV Bharat / state

लखपति निकली 7000 कमाने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, छापे में मिली 43 लाख से अधिक की संपत्ति

author img

By

Published : Oct 9, 2020, 11:06 AM IST

Updated : Oct 9, 2020, 11:46 AM IST

ग्वालियर की लोकायुक्त टीम ने श्योपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के घर छापेमार कार्रवाई की है.जांच के दौरान महिला के पास से 43 लाख से अधिक की संपत्ति के बारे में खुलासा हुआ है. फिलहाल आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है.

श्योपुर
sheopur

श्योपुर। ग्वालियर की लोकायुक्त टीम ने श्योपुर शहर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के घर छापामार कार्रवाई की है. कार्रवाई के दौरान आरोपी कार्यकर्ता के घर से 43 लाख रूपये से ज्यादा की संपत्ति मिली है,लोकायुक्त टीम ने आरोपी महिला के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है.

मामला शहर के आईडीबीआई बैंक के पीछे वाली गली का है. जहां ग्वालियर की लोकायुक्त टीम ने बुधवार को सुबह करीब 6 बजे शहर की आंगनवाड़ी केंद्र 2 पर पदस्थ कार्यकर्ता ईवा चौहान के घर छापामार कार्रवाई की है. टीम ने मौके पर देखा है कि, बेहद कम वेतन पर नौकरी करने वाली कार्यकर्ता का शहर में मुख्य जगह पर दो मंजिला आलीशान भवन है, इसके साथ लाखों रूपये की अन्य प्रॉपर्टी और सोने-चांदी के जेवरात भी लोकायुक्त टीम को मिला है.

ग्वालियर लोकायुक्त टीम के सब इंस्पेक्टर किविंद्र सिंह चौहान का कहना है कि, महिला द्वारा अब तक अपने वेतन से महज 12 लाख 70 हजार रूपए कमाया है, लेकिन उसके पास 43 लाख 700 रुपये की प्रॉपर्टी मिली है. जो आय से अधिक संपत्ति की श्रेणी में आ रही है. इसको लेकर आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Oct 9, 2020, 11:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.