ETV Bharat / state

RMO के खिलाफ लामबंद हुए अस्पतालकर्मी

author img

By

Published : Feb 8, 2021, 9:08 PM IST

श्योपुर जिला अस्पताल में नर्स इंचार्ज पदमा माहौर के बेहोश होने के मामले में सभी अस्पतालकर्मी लामबंद हो गए हैं, उन्होंने ज्ञापन सौंप कर RMO डॉक्टर बिंदल को पद से हटाने की मांग की.

Hospital workers rallied against RMO in sheopur
RMO के खिलाफ लाबंद हुए अस्पतालकर्मी

श्योपुर। रविवार को नर्स इंचार्ज पदमा माहौर के बेहोश हो जाने के मामले को लेकर जिला अस्पताल के अन्य कर्मचारी RMO के खिलाफ लामबंद हो गए है. उन्होंने एकजुट होकर सिविल सर्जन डॉ आरबी गोयल को आवेदन सौंपकर मामले की शिकायत करते हुए डॉक्टर बिंदल को पद से हटाए जाने की मांग की है. सिविल सर्जन डॉक्टर आरबी गोयल ने सभी कर्मचारियों को समझाए देकर मामले की जांच करवाकर उचित कार्रवाई का भरोसा दीया जिसके बाद मामला शांत हुआ.

रविवार को श्योपुर जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में उपस्थिति रजिस्टर का काम निपटा रही नर्स इंचार्ज पदमा माहौल को आरएमओ डॉ एसएन बिंदल ने फटकार लगा दी, जिससे पदमा बाहर बेहोश हो गईं. जिसके बाद अस्पताल के अन्य कर्मचारियों ने उन्हें अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया. 3 घंटे बाद नर्स उसमें आई.

मामले को लेकर सोमवार को जिला अस्पताल की सभी नर्स व वार्ड बॉय के साथ अन्य कर्मचारियों ने डॉ बिंदल के खिलाफ मोर्चा खोलकर सिविल सर्जन से मामले की शिकायत की और उन्होंने आरोप लगाया कि डॉक्टर बिंदल के द्वारा आए दिन बेवजह फटकार लगाई जाती है जिस कारण उन्हें आरएमओ पद से हटाया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.