ETV Bharat / state

कलेक्ट्रेट परिसर में अमरण अनशन पर बैठा होमगार्ड जवान, दिव्यांग बेटी के इलाज के लिए करवाना चाहता है ट्रांसफर

author img

By

Published : Oct 14, 2019, 7:00 PM IST

Updated : Oct 14, 2019, 8:53 PM IST

कलेक्ट्रेट में होमगार्ड का एक जवान परिवार सहित आमरण अनशन पर बैठा है. जवान अपनी दिव्यांग बेटी के इलाज के लिए आर्थिक मदद और ट्रांसफर करने की फरियाद कर रहा है.

होम गार्ड के जवान का अनशन

श्योपुर। कलेक्ट्रेट कार्यालय में एक होमगार्ड का जवान अपने ट्रांसफर करवाने के लिए परिवार सहित आमरण अनशन पर बैठा है. जवान अपनी दिव्यांग बेटी के इलाज के लिए आर्थिक मदद और अपना ट्रांसफर मुरैना करवाना चाहता है.ट्रांसफर ना होने पर होमगार्ड जवान ने आत्मदाह की चेतावनी दी है.

होम गार्ड के जवान का अनशन


होमगार्ड जवान अमर सिंह कुशवाह की बेटी 90 प्रतिशत दिव्यांग है.जो हिल डुल भी नहीं सकती है. जिसके इलाज के लिए होमगार्ड का जवान अपना ट्रांसफर ग्रह जिले मुरैना में करवाना चाहता. जवान का का आरोप है कि कई बार वह कलेक्टर बसंत कुर्रे से अपने फरियाद लगा चुका है. लेकिन कलेक्टर ने उनकी सुनने की वजह वहां से भगा दिया. जिसके बाद वह कलेक्ट्रेट कार्यालय में परिवार के साथ अमरण अनशन कर रहे है. जवान का कहना है कि प्रशासन उसकी अब भी नहीं सुनी तो वह परिवार सहित आत्मदाह कर लेगा.

होमगार्ड विभाग के कमांडेंट राहुल शर्मा कहना है कि जवान के ट्रांसफर के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के पास प्रस्ताव भेज दिया है.बेटी की हालात नाजुक है उसे इलाज की जरुरत है.

Intro:ऐंकर
श्योपुर- दिव्यांग बालिका के उपचार के लिए मदद की गुहार लगा रहे होमगार्ड जवान की गुहार जब उसके विभाग और जिले के अन्य आला अधिकारियों नहीं सुनी तो जवान परेशान होकर अपने परिवार के साथ कलेक्ट्रेट के बाहर आमरन अनसन पर बैठ गया है। इस अनसन पर उसकी दिव्यांग बेटी के अलावा उसकी दूसरी बेटी और पत्नी भी शामिल है जो सरकार से मदद की गुहार लगा रहे है। देखिए यह रिपोर्ट.... Body:वीओ-1
मदद के लिए गुहार लगा-लगाकर थक चुके होमगार्ड जवान अमर सिंह कुशवाह की जब किसी ने भी सुनवाई नहीं की तो उन्हे अपनी बेटी की जिंदगी के खातिर कलेक्ट्रेट के बाहर अपने परिवार के साथ आमरन-अनसन पर बैठना पड़ा है। अमर सिंह कुशवाह की बेटी आरती कुशवाह दो बर्ष से 90 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग है। जो खुद हिल-ड़ुल भी नहीं सकती है, हाथ-पैर हमेशा अकड़े रहते है, आंखे खुली रहती है और मुंह से कुछ बोल भी नहीं पाती। लेकिन अमर सिंह उसका उपचार करवाने में कोई कमी नहीं छोड रहे। बेटी के इलाज के लिए वह अपने हिस्से की दो से तीन बीघा जमीन तक को बेच चुके है। लेकिन बेटी स्वस्थ नहीं हो सकी है। अमर सिंह होमगार्ड सैनिक है, उनकी ड्यूटी श्योपुर जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह के बंगले पर रहती है। उनकी बेटी की बीमारी इतनी गंभीर है कि उसका उपचार श्योपुर में नहीं हो सकता। इस लिए वह कई वार अपने ग्रह जिले मुरैना में उनका ट्रांसफर करवाए जाने की गुहार लगा चुका है। ताकि ग्वालियर के नजदीक होने की वजह से वह अपनी बेटी का इलाज करवा सके। पर उनके अधिकारी उनकी सुनवाई तक नहीं कर रहे। गौरतलब है कि होमगार्ड़ जवानों को 20 से 22 हजार रुपए बेतन मिलता है जो नियमित न मिलते हुए कभी 10 दिन का तो कभी 15 दिन का वह भी तीन से चार महीने में मिलता है। जिससे उन्हे आर्थिक तंगी का सामना हमेशा करना पड़ता है। ऐसे हालातों में गंभीर बीमार बेटी का इलाज करवा पाना इस पिता के बश की बात नहीं है। इस लिए वह मदद की गुहार लगाने के लिए आमरन अनसन पर बैठा है। लेकिन उसकी सुनवाई कोई भी नहीं कर रहा है। वीओ-2 बेटी के इलाज के लिए आमरन-अनसन पर बैठे होमगार्ड जवान अमर सिंह कुशवाह का कहना है कि उसकी सुनवाई कोई नहीं कर रहा वह ट्रांसफर के लिए और आर्थिक मदद के लिए कई वार गुहार लगा चुका है लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही। होमगार्ड जवान का कहना है कि अगर अनसन के बाद भी सुनवाई नहीं हुई तो वह आत्मदाह कर लेगा..क्योंकि वह अपनी बेटी को उपचार के अभाव में मरते नहीं देख सकता।
बाईट अमर सिंह कुशवाह होमगार्ड जवान Conclusion:वीओ-3
आमरन-अनसन से पहले होमगार्ड जवान जिले के कलेक्टर बसंतकुर्रे से मुलाकात की लेकिन उसकी सुनवाई करने की बजाए कलेक्टर बसंत कुर्रे द्वारा उसे अस्पताल जाने के लिए कहकर वहां से भगा दिया। ऐसे में जवान अपने परिवार के साथ धरने पर बैठा हुआ है। होमगार्ड विभाग के कमांडेंट राहुल शर्मा से जब इस वारे में बात की गई तो वह जवान के ट्रांसफर के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के यहां प्रस्ताव भेजे जाने की बात कहते हुए बच्ची की हालत को नाजुक बताने लगे...लेकिन जिले के कलेक्टर बसंत कुर्रे से कई वार बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने मीडिया से इस वारे में कोई बात नहीं की।
बाईट राहुल शर्मा होमगार्ड कमान्डेंट जिला श्योपुर

वीओ-4 जिले के अधिकारी तो इस होमगार्ड जवान की कोई मदद नहीं कर रहे लेकिन जवान को आस है कि प्रदेश की कमलनाथ सरकार उसकी मदद करने के लिए जरुर हाथ बढाएगी। लेकिन देखना होगा कि इस जवान की 90 प्रतिशत दिव्यांग बेटी के उपचार के लिए सरकार क्या मदद करेगी और होमगार्ड जवान को कब तक अनसन पर बैठना पड़ेगा....
Last Updated : Oct 14, 2019, 8:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.