ETV Bharat / state

सौ रुपए को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद, एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल

author img

By

Published : Jun 19, 2020, 4:24 PM IST

श्योपुर में सौ रुपए को लेकर दो पक्षों के बीच हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि, एक पक्ष के लोगों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी. जिससे व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसका जिला अस्पताल में चल रहा है.

Dispute between two parties over hundred rupees in sheopur
सौ रुपए को लेकर हुआ दो पक्षों में हुआ विवाद

श्योपुर। जिले के देहात थाने के बीकापुर गांव में 100 रुपए को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद देखते देख इतना बढ़ गया कि, दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसके चलते एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे डायल- 100 की मदद से उपचार के लिए श्योपुर जिला अस्पताल लाया गया.

बताया जा रहा है कि, तुलसीराम पर राम अवतार और उसके परिजनों के द्वारा जमकर लाठी-डंडों से प्रहार किया गया, जिससे तुलसीराम बंजारा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल के पिता लख्मी बंजारे का कहना है कि, उनके बेटे से ₹100 मांगे थे, जो उसके पास नहीं था. उसने कहा कि, मैं मजदूरी करके आऊंगा, तब दे दूंगा, तभी रामअवतार और उसके परिजनों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया. जिसके कारण वो गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल उसे इलाज के लिए जिला अस्पाताल में भर्ती करवा दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.