ETV Bharat / state

आगर मालवा में उपचुनाव को लेकर कलेक्टर ने मांगा डाटा, जारी किए निर्देश

author img

By

Published : Sep 22, 2020, 1:05 PM IST

शाजापुर में कलेक्टर ने बैठक ली, जिसमें आगामी उपचुनाव को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिये गए और डाटा उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये. इसके साथ ही कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण को लेकर भी बैठक ली है.

collector and others during meeting
बैठक के दौरान कलेक्टर और अन्य

शाजापुर। कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी दिनेश जैन ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 166 आगर-मालवा में होने वाले उपचुनाव के लिए मतदान अधिकारी और कर्मचारी उपलब्ध कराने के लिए सभी विभागों को शासकीय सेवकों का डाटाबेस उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

कलेक्टर दिनेश जैन ने निर्देश दिए हैं कि राष्ट्रीय सूचना एवं विज्ञान केंद्र (एनआईसी) में विभागों के कर्मचारियों का डाटा पूर्व से उपलब्ध है. इसलिए अपने कार्यालय से एक जिम्मेदार कर्मचारी को भेजकर एनआईसी उपलब्ध कर्मचारियों के डेटा बेस को तत्काल अपडेट करवाना सुनिश्चित करें. विभाग से उपस्थित होने वाले कर्मचारी जिला सूचना और विज्ञान केंद्र अधिकारी मनीष खत्री डीआईओ के मार्गदर्शन में उक्त कार्य संपादित करेंगे. निर्वाचन कार्यालय में किसी प्रकार की कोताही क्षम्य नहीं होगी. कर्मचारियों के डेटा बेस अपडेट करवाने के बाद इस आशय का प्रमाणीकरण देना होगा कि ऑनलाइन डेटा बेस में सभी आवश्यक संशोधन कर दिए गए हैं, इसमें किसी प्रकार का संशोधन अपेक्षित नहीं है.

अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश

कलेक्टर दिनेश जैन ने नगरीय निकायों के सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शहर के बाजारों में दुकानदारों द्वारा सड़कों पर सामान रखकर किए गए अतिक्रमण को हटाया जाए और सड़कों को यातायात के लिए सुगम बनाया जाए. कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सड़कों के किनारे अवैध रूप से सामान रखकर कब्जा कर यातायात और पार्किंग में बाधा डालने वालों को भी हटाएं. इसके लिए नगर पालिका अधिकारी क्षेत्र के राजस्व अधिकारी और ट्रेफिक यातायात प्रभारी मिलकर कार्रवाई करें. शहरों में घूमने वाले आवारा पशुओं को नजदीक की गौशालाओं में भिजवाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.