ETV Bharat / state

शुजालपुर और छिंदवाड़ा में पीएम का पुतला जलाने की कोशिश, पुलिस और युवा कांग्रेस में हुई झड़प

author img

By

Published : Mar 26, 2023, 8:17 PM IST

शाजापुर और छिंदवाड़ा में पीएम को पुतला जलाने की कोशिश में पुलिस और युवा कांग्रेस में झड़प हुई. इस दौरान युवा कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

police and Youth Congress Clash
पीएम का पुतला जलाने की कोशिश

युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जयंत सिकरवार

शाजापुर/छिंदवाड़ा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द किए जाने के निर्णय से नाराज युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शुजालपुर में धरना प्रदर्शन किया. रविवार को युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंकने का प्रयास किया गया. इस दौरान पुलिस और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में जमकर धक्का मुक्की हुई. पुलिसकर्मियों ने पुतले को छीनकर पानी की बौछार से कांग्रेसियों को तितर-बितर कर दिया. जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी चौराहा शुजालपुर मंडी में शाम को युवा कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस जयंत सिंह सिकरवार सहित अन्य वक्ताओं ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद से सदस्यता समाप्त करने के निर्णय को राजनीतिक द्वेष से प्रेरित बताया. उन्होंने कहा कि "यह निर्णय वापस लिया जाना चाहिए''.

police and Youth Congress Clash
पीएम का पुतला जलाने की कोशिश

केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजीः इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता ने सड़क पर बैठकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए दिखाई दिए. जैसे ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वाहन में रखे पुतले को निकालने की कोशिश की, उसी दौरान पुलिसकर्मियों ने उनसे पुतला छीन कर दौड़ लगा दी. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जयंत सिकरवार ने बताया कि ''कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द किए जाने पर युवा कांग्रेस की ओर से धरना प्रदर्शन किया गया. हमारी मांग है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द किए जाने का निर्णय वापस लिया जाए''.

Must Read:- ये भी पढ़ें...

छिंदवाड़ा में पुलिस व कांग्रेसियों में झड़पः वहीं, छिंदवाड़ा में भी राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के विरोध में जिला कांग्रेस फव्वारा चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर रही थी. इसी दौरान युवा कांग्रेस की पुलिस के साथ झड़प हो गई. छिंदवाड़ा जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष एकलव्य आहिके ने कहा कि ''शांतिपूर्वक तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. तभी पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुतला दहन कर रहे कार्यकर्ताओं के साथ झड़प हो गई''. अध्यक्ष ने कहा कि ''पुलिस भाजपा के इशारे पर काम कर रही है. लगातार कांग्रेस कार्यकर्ताओं को टारगेट कर रही है. इसके पहले भी उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं, महिला कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की थी. इसकी शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई थी''.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.