ETV Bharat / state

काला बाजारी पर रोकथाम के लिए कलेक्टर ने दिए निर्देश, गुलाना तहसील के लिए ये स्कीम करेगी काम

author img

By

Published : Nov 3, 2020, 4:46 AM IST

कलेक्टर दिनेश जैन ने उर्वरक, दवा एवं बीज की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही गुलाना तहसील को आदर्श बनाने का बीड़ा उठाया है. इसके लिए कार्य योजना तैयार कर 2 नवंबर से 31 दिसंबर तक अभियान चलाया जाएगा.

Black marketing
कालाबाजारी

शाजापुर। जिले में उर्वरक, दवा एवं बीज की कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है. इसे लेकर कलेक्टर दिनेश जैन ने आवश्यक निर्देश दिए हैं. शाजापुर में उर्वरक, दवा एवं बीजों को तय दाम से अधिक दाम पर बेचने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. बैठक में कलेक्टर दिनेश जैन ने कहा कि उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास तथा सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उर्वरकों, दवा एवं बीजों की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.

Collector Dinesh Jain
कलेक्टर दिनेश जैन

इस दौरान उर्वरकों, खाद, बीज, दवा की आपूर्ति एवं उपलब्धता की समीक्षा की गई. कलेक्टर ने कहा कि विक्रेताओं से प्रत्येक उत्पादों की भाव सूची बाहर प्रदर्शित करवाएं. इसके साथ ही ऐसे विक्रेताओं या प्रतिष्ठानों जिन्हें पूर्व में ब्लैक लिस्टेड किया गया है और फिर भी वे अन्य नाम से व्यवसाय कर रहे हैं, ऐसे लोगों के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई करें. इसके साथ ही कलेक्टर ने कहा कि स्वसहायता समूहों को लायसेंस दिलवाकर खाद, बीज का विक्रय कराया जा सकता है. इससे किसानों को सही मूल्यों पर सामग्री प्राप्त होगी.

गुलाना तहसील को आदर्श बनाने का बीड़ा

शाजापुर कलेक्टर दिनेश जैन ने कहा कि एक साथ कई मोर्चों पर काम शुरू करने से सफलता हाथ नहीं लगती है. इसलिए 44 हल्के और 82 गांव वाली जिले की गुलाना तहसील को आदर्श बनाने का बीड़ा उठाया है. इसके लिए कार्य योजना तैयार कर 2 नवंबर से 31 दिसंबर तक अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान की निगरानी अपर कलेक्टर करेगी.

गुलाना तहसील को आदर्श बनाने के लिए इसके गांवों को चार भागों में बांटा गया है. सभी गांवों के लिए एक-एक डिप्टी कलेक्टर को दल प्रभारी बनाया है. इन दलों में क्षेत्र के तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं राजस्व निरीक्षक रहेंगे. यह सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने निर्धारित कामों के साथ-साथ गुलाना तहसील के लिए सौंपे गए राजस्व संबंधी कामों को भी पूरा कराएंगे.

कलेक्टर दिनेश जैन ने बताया कि 31 दिसंबर तक गुलाना तहसील के सभी गांवों में सभी खातेदारों के राजस्व रिकॉर्ड का अद्यतिकरण किया जाएगा, जिसमें खातेदारों के रिकॉर्ड का मिलान कर नाम एवं रकबे की त्रुटि, खाते पर नाम न होना, बंधक करना, नाबालिग हटाना, ग्राम में बी-1 का वाचन कर रिकॉर्ड की अद्यतन पुष्टि करना तथा बी-1 के वाचन के बाद फौती नामांतरण की कार्रवाई करना शामिल है.

शासन के समस्त भवनों, परिसरों को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा. गांव के सार्वजनिक स्थलों की भूमियों जैसे कि श्मशान भूमि और वहां जाने का रास्ता, चरनौई भूमि, अन्य महत्वपूर्ण भूमि, खाद के गड्डे एवं परंपरागत खेत में जाने के रास्ते का सीमांकन कर अतिक्रमण हटाया जाएगा.

200 मतदान अधिकारियों का दल रवाना

शाजापुर आगर विधानसभा क्षेत्र-166 में उप चुनाव के लिए 3 नवंबर मतदान होगा. उप चुनाव कराने के लिए जिले के 200 मतदान अधिकारियों को दल आईटीआई परिसर से आगर के लिए रवाना किया गया. मतदान दल में शामिल सभी 200 अधिकारियों को पहले ही मतदान के लिए प्रशिक्षण दिया गया था. दल में शामिल सभी अधिकारी आगर में होने वाले मतदान में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे. दल को आगर भेजने के लिए बसों का अधिग्रहण किया है.

सभी बसों में कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए अधिकारियों को चुनाव ड्यूटी के लिए आगर रवाना किया गया है. दल में शामिल सभी अधिकारी आगर में होने वाले मतदान में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे. दल को आगर भेजने के लिए बसों का अधिग्रहण किया था. उक्त बसों में कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए अधिकारियों को चुनाव ड्यूटी के लिए आगर रवाना किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.