ETV Bharat / state

Shahdol News: जमीन विवाद को लेकर पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, डंडे से पीट-पीटकर ले ली जान

author img

By

Published : Mar 16, 2023, 5:15 PM IST

Updated : Mar 16, 2023, 6:20 PM IST

शहडोल जिले के गोहपारू थाना अंतर्गत एक गांव में पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया है. दंपति के बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ था. फिलहाल, पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Shahdol News
पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

शहडोल। जिले के गोहपारू थाना अंतर्गत एक वारदात में पति ने पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. दोनों के बीच झगड़ा एक जमीन के नामांतरण को लेकर पैदा हुआ था. वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारा पति घटनास्थल से भागने में कामयाब हो गया. फिलहाल, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

जमीन को लेकर हुआ था विवादः मामला शहडोल जिले के गोहपारू थाना अंतर्गत मझौली गांव का है, जहां महिपाल कोल अपनी पत्नी श्याम बाई कोल के साथ बैठकर खाना खा रहा था. इसी दौरान महिपाल श्याम बाई पर उसकी नानी की 3 एकड़ भूमि को अपने नाम करने का दबाव बनाने लगा. श्याम बाई ने इस बात को मानने से साफ मना कर दिया. इससे पति और पत्नी में विवाद हो गया और गुस्से में आकर महिपाल ने श्याम बाई की डंडे की बेरहमी से पिटाई की. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. उसने किसी तरह अपने भाइयों को इस बात की जानकारी दी. श्याम बाई के भाइयों ने मौके पर पहुंचकर उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसी बीच महिपाल मौके से भाग निकला.

क्राइम से जुड़ी खबरें...

आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्जः घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस का कहना है कि महिपाल कोल ने अपनी पत्नी श्याम बाई को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही उसे पकड़ने में कामयाबी मिल जाएगी.

Last Updated : Mar 16, 2023, 6:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.