ETV Bharat / state

सूर्यदेव की तपिश से लोगों का हाल बेहाल, जानें अगले 5 दिन के मौसम का हाल..

author img

By

Published : May 17, 2023, 8:10 AM IST

MP Weather Today: मध्यप्रदेश में इन दिनों लगातार तापमान बढ़ता ही जा रहा है, आलम ये है कि दिन के 8 बजते ही सूर्यदेव की तपिश से लोगों का हाल बेहाल रहता है, दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है, अचानक हुई गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है.

mp heat wave
सूर्यदेव की तपिश से लोगों का हाल बेहाल

शहडोल। इन दिनों मौसम का मिजाज कब बदल जाए कोई नहीं जानता है. मौजूदा साल गर्मी के ज्यादा समय में बारिश ही देखने को मिली 15-16 मार्च के बाद से जैसे ही बारिश शुरु हुई. इसके बाद पूरे अप्रैल महीने और मई के शुरुआती सप्ताह तक बारिश होती रही, जिसकी वजह से लोगों को ठंडक का एहसास होता रहा, लेकिन अब पिछले 1 हफ्ते से सूर्य देव की तेज तपिश ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है. अचानक मौसम के इस परिवर्तन से लोग अब एडजस्ट भी नहीं कर पा रहे हैं, अपना संतुलन नहीं बना पा रहे हैं, जिसकी वजह से लोगों का गर्मी में और हाल बेहाल है. अचानक ही तापमान 40 पार जा चुका है, जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

दोपहर में पसर जाता है सन्नाटा: इन दिनों तापमान लगातार बढ़ता ही जा रहा है, सूर्य देव की तेज तपिश से लोग परेशान हैं, इसका असर अब देखने को भी मिलने लगा है. ज्यादातर लोग सुबह-सुबह ही अपने सारे काम निपटाने की कोशिश करते हैं, सुबह 8 से 9 बजे के बाद से ही सूर्य की तेज तपिश में बाहर निकलना लोगों का मुश्किल हो रहा है. (MP Weather Update) 12-01 बजे से तो कॉलोनियों में सन्नाटा पसर जाता है, दूर-दूर तक लोग नजर नहीं आते हैं. कॉलोनियों सूनी लगने लगती हैं, मानों यहां कोई रह ही ना रहा हो, हर व्यक्ति कूलर और पंखे के नीचे मिलता है.

  1. खरगोन में गर्मी का सितम, तेज धूप में बना आमलेट, सिक गए पापड़
  2. ग्वालियर अंचल में भीषण गर्मी से सड़कें वीरान, सावधानी रखें वरना हो जाएंगे बीमार
  3. MP Weather: भीषण गर्मी का दौर जारी, खरगोन देश का सबसे गर्म व विश्व का चौथा शहर, पारा 46 पहुंचा

अगले 5 दिन के मौसम का हाल: इन दिनों मौसम कब बदल जाए कोई नहीं जानता है, जिस तरह से तापमान में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है और पिछले कुछ समय से जिस तरह से मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है, उसके बाद लोग भी यह कयास लगाते रहते हैं कि कहीं बारिश न शुरू हो जाए, इसीलिए अब लोगों के लिए मौसम की जानकारी भी उत्सुकता का केंद्र बनी रहती है. मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी बताते हैं कि "भारत मौसम विज्ञान केंद्र से जो मध्यम अवधि के पूर्वानुमान मिले हैं उसके मुताबिक तापमान में तो वृद्धि होगी, लेकिन अगले 5 दिनों में 17 मई से 21 मई के बीच में 17 मई को हल्की बारिश होने की संभावना है. हालांकि इस दौरान भी तापमान 40 से 41 डिग्री ही रहेगा, लेकिन मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक भी बारिश का अनुमान मात्र 17 मई दिन बुधवार को ही है, इसके बाद एक बार फिर से धूप होगी. तापमान में भी लगातार वृद्धि देखने को मिलेगी, तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, तो वहीं न्यूनतम तापमान 23.8 से 24.2 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.