ETV Bharat / state

MP Congress: आदिवासी स्वाभिमान यात्रा शहडोल पहुंची,आज भी जिले के कई स्थानों से गुजरेगी

author img

By

Published : Jul 21, 2023, 4:05 PM IST

मध्यप्रदेश कांग्रेस की आदिवासी स्वाभिमान यात्रा शहडोल जिले के ब्यौहारी में पहुंची. जहां कांग्रेसियों ने इसका स्वागत किया. आदिवासी वोट बैंक को अपने खाते में करने के लिए कांग्रेस पुरजोर कोशिश में जुटी है. बता दें कि ब्यौहारी में 8 अगस्त को राहुल गांधी का दौरा प्रस्तावित है. इसके मद्देनजर ये यात्रा काफी अहम माना जा रहा है.

MP Congress Adivasi Swabhiman Yatra
MP Congress:आदिवासी स्वाभिमान यात्रा शहडोल पहुंची

शहडोल। मध्यप्रदेश में चुनावी पारा गर्माता जा रहा है. बीजेपी व कांग्रेस दोनों अपना पूरा जोर लगा रही हैं. विधानसभा चुनाव पर सबकी नजर है. माना जा रहा है कि इस बार काफी रोचक मुकाबला होने वाला है. ऐसे में कोई भी पार्टी अपनी तैयरी में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रही हैं. दोनों पार्टियां हर वर्ग को साध लेना चाहती हैं. आदिवासी वोटर्स को साधने के लिए तो बीजेपी ने पहले से ही चुनावी बिसात बिछाना शुरू कर चुकी है, तो वहीं कांग्रेस भी इसमें पीछे नहीं है. कांग्रेस ने आदिवासी सीटों पर आदिवासी स्वाभिमान यात्रा निकाली है.

आदिवासी वोट बैंक पर नजर : ये यात्रा हर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर आदिवासी वोटर्स को साधने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस की आदिवासी स्वाभिमान यात्रा शहडोल जिले के ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र में पहुंची. शहडोल जिले में राहुल गांधी जिस विधानसभा क्षेत्र में 8 अगस्त को चुनावी जनसभा को संबोधित करने जा रहे हैं, उसी शहडोल से ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की आदिवासी स्वाभिमान यात्रा पहुंची है. कांग्रेस ने आदिवासी स्वाभिमान यात्रा की शुरुआत 19 जुलाई से सीधी जिले से की. शहडोल में स्वाभिमान यात्रा के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष समेत जिले भर के कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हुए. इस यात्रा की अगुवाई युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामू टेकाम कर रहे हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

यात्रा का समापन झाबुआ में : यात्रा में छिंदवाड़ा महापौर विक्रम आहाके, मध्यप्रदेश आदिवासी महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल हैं. स्वाभिमान यात्रा 21 जुलाई को शहडोल जिले के जयसिंहनगर और जैतपुर विधानसभा क्षेत्र से होकर गुजरेगी. कांग्रेस जिला अध्यक्ष के मुताबिक स्वाभिमान यात्रा प्रदेश के 17 जिलों की 36 विधानसभा सीटों से होकर गुजरेगी. समापन झाबुआ में 7 अगस्त को किया जाएगा. बता दें कि प्रदेश में आदिवासी सीटों को लेकर बीजेपी व कांग्रेस पूरा जोर लगा रही हैं. मध्य प्रदेश में 47 आदिवासी विधानसभा सीटें हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.