ETV Bharat / state

शहडोल में यात्रियों से भरी बस पलटी, कई घायल, 1 की हालत नाजुक

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 15, 2024, 10:48 PM IST

Shahdol Accident News
शहडोल में यात्रियों से भरी बस पलटी

Shahdol Accident News: शहडोल में यात्रियों से भरी बस पलट गई. हादसे में कई यात्रियों को गंभीर चोट गई है. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

शहडोल। जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया है. जहां यात्रियों से खचाखच भरी बस अचानक जा पलटी. जिसकी वजह से कई यात्री घायल हो गए हैं, तो वहीं एक यात्री की हालत नाजुक बताई जा रही है. आनन-फानन में सभी यात्रियों को शहडोल जिला चिकित्सालय लाया गया है.

तेज रफ़्तार बस पलटी

बताया जा रहा है की पूरी घटना शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के टिहकी गांव के पास घटी है. जहां एक बस शहडोल से ब्यौहारी की ओर जा रही थी. ब्यौहारी के टिहकी गांव के पास बस पहुंची ही थी, तभी अचानक अनकंट्रोल हो गई और ड्राइवर बस को संभाल नहीं पाया. वो बस सड़क के किनारे ही पलट गई, शुक्र था कि बस कहीं और जाकर नहीं पलटी, सड़क के किनारे ही पलटी.

बस के पलटने से जान माल का नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन कई यात्री घायल जरूर हुए. बताया जा रहा है की टोटल 12 यात्री घायल हुए हैं. जिसमें एक की हालत नाजुक है. घटना के तुरंत बाद ही वहां के आसपास के ग्रामीण बस की ओर दौड़े मामले की जानकारी तुरंत ही पुलिस और 108 एंबुलेंस को दी गई. सभी लोग आनन फानन में वहां पहुंचे और एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ब्यौहारी पुलिस के मुताबिक बस में लगभग 35 लोग थे. जिसमें से 11 लोगों को मामूली चोट आई है और एक की हालत गंभीर बताई गई है. जिसे शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

एक की हालत गंभीर

बस दुर्घटना जिस रास्ते पर हुई, उसी रास्ते से शहडोल की एडिशनल एसपी अंजू लता पटले भी गुजर रहीं थी. उन्होंने अपनी गाड़ी को वहीं रुकवाया और तुरंत ही बस दुर्घटना वाली जगह पर पहुंच गईं. घायलों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाने के निर्देश देने लगी और वहां लोगों की मदद करने लगी. एडिशनल एसपी ने अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात भी की है. उनका कहना है कि सभी घायल इलाज के बाद अपने घर चले गए हैं. मामूली चोट आई थी, बस एक की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसका इलाज जारी है.

यहां पढ़ें...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.