ETV Bharat / state

सिवनी में आदिवासियों की हत्या में गृहमंत्री से अलग है थानेदार का बयान, कांग्रेस ने SHO का वीडियो ट्वीट कर साधा निशाना

author img

By

Published : May 6, 2022, 2:31 PM IST

सिवनी मॉब लिचिंग पर नरोत्तम मिश्रा के बयान पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने कुरई के थानेदार का बयान का वीडियो ट्वीट किया है. जिसमें दोनों के बयानों में अंतर बताते हुए जमकर हमला बोला है. ट्वीट में कहा गया है कि गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा कह रहे हैं कि आरोपियों का बजरंग दल से कोई संबंध नहीं है और वहीं सिवनी जिले के कुरई के एसएचओ स्वीकार रहे हैं. थानेदार ने गृहमंत्री को आईना दिखाया है.

Congress attacked Narottam Mishra on Seoni mob lynching
सिवनी मॉब लिचिंग पर कांग्रेस ने नरोत्तम मिश्रा पर बोला हमला

सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में दो आदिवासियों की गौमांस के शक में हुई हत्या के मामले में गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा और कुरई थाना क्षेत्र के थानेदार का बयान एक-दूसरे से अलग है. इसी को लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा है, साथ ही कहा है कि थानेदार ने गृहमंत्री को आईना दिखाया है. ज्ञात हो कि सिवनी के कुरई थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव में एक घर में गौ हत्या कर मांस निकाले जाने की सूचना पर कुछ लोगों ने वहां पहुंचकर मारपीट की, इस मारपीट में दो की मौत हो गई, जबकि एक घायल है.

सिवनी मॉब लिचिंग पर बोले गोविंद सिंह, आदिवासियों का हमदर्द बताने वाले नए 'टंट्या मामा' के राज में हो रही आदिवासियों की हत्या

कांग्रेस ने SHO का वीडियो ट्वीट कर साधा निशाना: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले में 13 लोगों की गिरफ्तार के साथ पीड़ितों को सरकारी मदद और जान गंवाने वाले लोगों के परिजन को नियुक्ति की बात कही. साथ ही कहा कि इस मामले में अब तक प्रथम दृष्टया बजरंग दल से जुड़े लोगों की बात सामने नहीं है. इस पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने थानेदार जीएस उईके का वीडियो जारी करते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा कह रहे हैं कि आरोपियों का बजरंग दल से कोई संबंध नहीं है और वहीं सिवनी जिले के कुरई के एसएचओ स्वीकार रहे हैं कि इस घटना में तीन आरोपी बजरंग दल के हैं और छह श्रीराम सेना के हैं.

इनपुट - आईएएनएस

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.