ETV Bharat / state

सिवनी में उद्घाटन से पहले बहा करोड़ों की लागत से बना पुल, 300 मीटर की है लंबाई

author img

By

Published : Aug 30, 2020, 5:55 PM IST

Updated : Aug 30, 2020, 8:37 PM IST

सिवनी में हो रही लगातार बारिश ने भ्रष्टाचार की पोल खोल दी है. बता दें कि जिले में 3 करोड़ 7 लाख रुपये में बनकर तैयार हुआ पुल रविवार को जलसमाधि लेता नजर आया.

Shed before crores cost bridge inauguration
उद्घाटन के पहले ही बहा पुल

सिवनी। जिले में भ्रष्टाचार का नायाब नमूना देखने को मिला है. जहां करोड़ों की लागत से बना पुल उद्घाटन से पहले ही बह गया. प्रदेश में जारी भारी बारिश के बीच सिवनी जिले के सुनवारा गांव में वैनगंगा नदी पर करोड़ों रुपए की लागत से बना पुल पानी में बह गया है. हैरानी की बात है कि यह है कि पुल करीब एक महीने पहले ही शुरू हुआ था. अभी इसका औपचारिक उद्घाटन भी नहीं हुआ था. लोगों ने उद्घाटन से पहले ही इसका इस्तेमाल शुरू कर दिया था. टूटे हुए पुल का एक वीडियो भी सामने आया है. जहां नदी के बढ़े हुए जल स्तर के बीच टूटा हुआ पुल भी नजर आ रहा है.

उद्घाटन के पहले ही बहा पुल
बताया जा रहा है कि यह पुल 3 करोड़ 7 लाख रुपये में बनकर तैयार हुआ था. पुल निर्माण का कार्य 1 सितंबर 2018 को शुरू हुआ था. निर्माण पूर्ण होने की तारीख 30 अगस्त तय की गई थी. पुल इससे पहले ही बनकर तैयार भी हो गया था और गांव के लोग करीब एक महीने से इसका इस्तेमाल भी कर रहे थे. लेकिन इससे पहले कि इसका उद्घाटन होता, 29-30 की दरम्यानी रात पुल ने जलसमाधि ले ली. घटना पर कलेक्टर राहुल हरिदास का कहना है कि हमने जांच के आदेश दे दिए हैं, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. यह पुल सिवनी की केवलारी विधानसभा क्षेत्र में बना था, जिसके विधायक बीजेपी के राकेश पाल हैं. देखना यह है कि पुल निर्माण एजेंसी पर प्रशासन कोई कार्रवाई करता है या महज खानापूर्ति होती है.

बता दें कि बीते तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद भीमगढ़ बांध के सभी 10 गेट खोल दिए गए थे. पानी का बहाव इतना तेज़ था कि इस पुल से करीब दस फीट ऊपर से होकर पानी जा रहा था. वहीं जब रविवार सुबह पानी कम हुआ, तो ये पुल जलसमाधि लेता हुआ नजर आया. आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में अब तक एक दिन की सामान्य बारिश 0.42 इंच से 397 फीसदी ज्यादा पानी बरस चुका है.

Last Updated : Aug 30, 2020, 8:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.