ETV Bharat / state

ठेकेदार और सब इंजीनियर की मिलीभगत से सरकारी धन की हुई बंदरबांट

author img

By

Published : Aug 12, 2019, 12:56 PM IST

सिवनी के छपारा जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत तुलप रैयत में सचिव द्वारा सीसी सड़क निर्माण कार्य के लिए लाखों की राशि निकाल ली गई, लेकिन काम नहीं हुआ.

ठेकेदार और सब इंजीनियर की मिलीभगत से सरकारी धन की हुई बंदरबांट

सिवनी। जिले की छपारा जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत तुलप रैयत में भ्रष्टाचार का बोल बाला है. पंचायत में निर्माण कार्य के लिए राशि तो निकाल ली जाती है, लेकिन सचिव और ठेकेदार के साथ सब इंजीनियर की जुगलबंदी से सरकारी धन की बंदरबांट की जा रही है.

ठेकेदार और सब इंजीनियर की मिलीभगत से सरकारी धन की हुई बंदरबांट


सचिव द्वारा सीसी सड़क निर्माण कार्य के लिए लाखों की राशि निकाल ली गई, लेकिन काम नहीं हुआ. ग्राम पंचायत में बनने वाली सीसी सड़क जो शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल से मुख्य सड़क को जोड़ती है, उस पर भी सचिव और सब- इंजीनियर की साथ-गांठ से रेत की जगह डस्ट का उपयोग किया जा रहा है.


सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं के माध्यम से होने वाले निर्माण कार्यों की भी लीपा- पोती के साथ कर लाखों रूपये की राशि निकाल ली गई है. तो वहीं जब इस मामले में संबंधित अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने जांच की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ लिया.

Intro:सी सी सड़क में घटिया निमार्ण कार्य,,
सचिव और ठेकेदार की जुगलबंदीBody::-सिवनी जिले की छपारा जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत तुलप रैयत में इन दोनों भ्रष्टाचार का आलम पसरा हुआ है पंचायत में निर्माण कार्य का प्रस्ताव लेकर राशि तो निकाल ली जाती है लेकिन सचिव और ठेकेदार के साथ सबइंजिनियर की जुगल बंदी से सरकार को लाखों रुपए का चूना भी लगाया जा रहा है।
ऐसा ही एक मामला सी सी सड़क का है जहाँ सचिव द्वारा निर्माण कार्य के लिए लाखों की राशि निकाल ली गई लेकिन काम नही हुआ जैसे तैसे काम चालू कराया गया उसमे भी लीपापोती की जा रही है ग्राम पंचायत में बनने वाली सी सी सड़क जो शास हायर सेकेंडरी स्कूल से मुख्य सड़क को जोड़ती है उस पर भी सचिव और सबिंजियर की साथ गांठ से रेत की जगह डस्ट का उपयोग किया जा रहा है साथ ही सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं के माध्यम से होने वाले निर्माण कार्यों को भी लीपा पोती के साथ कर लाखो रूपये की राशि निकाल ली जाती है जब इस सब बातों को लेकर अधिकारी से जानकारी लेनी चाही तो अधिकारी भी जांच की बाते करते नजर आये ।

आखिर अब देखना होगा की क्या इस ग्राम पंचायत की उच्चस्तरीय जाँच होगी या ऐसे ही अधिकारी भ्रष्टाचार करने वाले सचिव और सब इंजीनियर को सपोर्ट कर सरकार की राशि का बंदर बाट करवाते रहेगे।

बाइट- विश्वराम दास चौधरी
Sdo r.e.s प्रभारी सीईओ जनपद पंचायत छपाराConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.