ETV Bharat / state

MP के सिवनी जिले में मॉब लिंचिंग, तीन आदिवासियों को लाठी-डंडों से पीटा, दो की मौत, एक गंभीर

author img

By

Published : May 3, 2022, 6:23 PM IST

Updated : May 3, 2022, 7:34 PM IST

मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के बादलपार गांव में दिल दहला देने वाली मॉब लिचिंग की घटना सामने आई है. गौवंश की तस्करी के शक के चलते दो युवकों की हत्या कर दी गई. मारपीट में तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल है. कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह ककौड़िया ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर हत्या का आरोप लगाते हुए नेशनल हाईवे 44 को आदिवासियों के साथ चक्काजाम कर सख्त कार्रवाई की मांग की है. (Mob lynching in Seoni district of MP) (Three tribals beaten with sticks ) (Two tribals killed in mob lynching in MP)

Two tribals killed in mob lynching in MP
मॉब लिचिंग में दो आदिवासी की मौत

सिवनी। सिवनी के बादलपार गांव में गौ वंश की तस्करी के शक के चलते दो युवकों की हत्या करने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. इस घटना से गुस्साए लोगों ने नेशनल हाईवे 44 पर आदिवासियों के साथ चक्का कर दिया. पूरे इलाके में तनाव व्याप्त है. पुलिस ने किसी प्रकार हालातों को नियंत्रण में किया है.

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर आरोप : बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर हत्या का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने कांग्रेस विधायक के साथ नेशनल हाईवे में चक्का जाम किया. दो लोगों की हत्या से पूरे इलाके में तनाव फैल गया है. बादलपुर पुलिस चौकी को दोपहर 3 बजे सूचना मिली कि सिमरिया में कुछ लोगों के पास गौवंश हैं, जहां मौके पर पुलिस पहुंची. बताया जाता है कि वहां बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तीन आदिवासी समुदाय के लोगों के साथ बलवा और जमकर मारपीट की है.

Two tribals killed in mob lynching in MP
नेशनल हाईवे 44 को आदिवासियों ने चक्काजाम किया

सड़क हादसे का शिकार हुई फिल्म अभिनेत्री तनुश्री दत्ता, दर्शन करने जा रहीं थी महाकाल मंदिर, कार का ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

एक आरोपी गिरफ्तार : पुलिस ने मौके से तीनों घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए अस्पताल रवाना किया, जहां अस्पताल में 2 लोगों की मौत की पुष्ट हो गई. एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल व्यक्ति की रिपोर्ट के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी आरोपियों की पुलिस तलाश रही है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बलवा के साथ हत्या और एसटी-एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस का कहना कि इसमें कई आरोपियों के नाम सामने आ सकते हैं.(Mob lynching in Seoni district of MP) (Three tribals beaten with sticks ) (Two tribals killed in mob lynching in MP)

Last Updated : May 3, 2022, 7:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.