ETV Bharat / state

सिवनी में मिला मृत बाघ, दो शिकारी गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 28, 2021, 1:02 PM IST

सिवनी में वन विभाग की टीम ने शनिवार को एक मृत बाघ को बरामद किया है. मामले में पुलिस ने दो शिकारियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. बाघ की उम्र करीब 7 से 8 साल तक की बताई जा रही है.

Dead tiger found
मृत बाघ

सिवनी। जिले के कुरई रेंज में शनिवार को बाघ का शव बरामद हुआ है. मृत बाघ का दांत, नाखून और मूछ के बाल सुरक्षित हैं. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

करंट की चपेट में आने से हुई बाघ की मौत
बाघ का शव मिलने की सूचना आला अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद यहां डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया. मौके पर आस-पास करंट वाला तार बिछा हुआ मिला, जिसके बाद डॉगस्क्वॉड की टीम इन तार बिछाने वालों के घर पहुंची. पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह शिकारी हैं. उन्होंने लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर जंगली जानवरों को मारने के लिए तार बिछाया था, लेकिन करंट की चपेट में बाघ आ गया और इसकी मौत हो गई.

पेंच नेशनल पार्क के गुमतरा बीट में मिला बाघ का शव

उन्होंने मृत बाघ को दूर ले जाकर फेंक दिया था. उनका बाघ का नाखून, दांत, और खाल के साथ मूंछ के बाल निकालने की तैयारी थी, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाए. मृत बाघ की उम्र करीब सात से आठ साल की बताई जा रही है. फिलहाल वन विभाग ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.