ETV Bharat / state

स्कूलों में चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, चोरी का माल खरीदने वालों को भी पकड़ा

author img

By

Published : Jun 9, 2020, 4:41 PM IST

सिवनी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनमें से तीन आरोपियों पर स्कूलों से चोरी करने का आरोप है, जबकि बाकि के चार लोग चोरी का माल खरीदने के आरोप में पकड़े गए हैं.

Those accused of stealing in schools arrested
स्कूलों में चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार

सिवनी। जिले के लखनादौन विकासखंड की धूमा पुलिस ने प्राथमिक शाला मानकपुर, सलैया और आसपास के स्कूलों से चोरी करने वाले एक गिरोह को गिरफ्तार किया है. यह चोर छात्रों के लिए खरीदी गई स्मार्ट टीवी, बीसीआर, गैस सिलेंडर सहित दर्जनों बर्तन चोरी कर चुके थे. जिसकी लगातार शिकायतें मिल रही थीं. जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

मध्यप्रदेश शासन की मंशा अनुरूप सभी प्राइमरी एवं मिडिल स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई हेतु स्मार्ट टीवी खरीदी गई थी, जो कि स्कूल में ही रखी रहती थी. जिसे चोरों ने निशाना बनाते हुए हाथ साफ कर दिया था. मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी थी. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार कर लिाय है. इनमें से तीन लोगों ने चोरी की थी, जबकि बाकी 4 लोगों ने चोरी का माल खरीदा था. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.