ETV Bharat / state

Sehore News: बकतरा में 1 करोड़ की लागत से बनेगा सामुदायिक भवन, सीताराम महायज्ञ में शिवराज सिंह की घोषणा

author img

By

Published : May 26, 2023, 7:51 PM IST

Sehore News
सीताराम महायज्ञ में पहुंचे शिवराज सिंह चौहान

बुधनी विकाखण्ड के ग्राम बकतरा में आयोजित सीताराम महायज्ञ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने श्रीराम जानकी मंदिर में पूजा-अर्चना की और बकतरा में एक करोड़ रुपये की लागत से सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा की.

सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी विकाखण्ड के ग्राम बकतरा में आयोजित सीताराम महायज्ञ में शामिल हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने श्रीराम जानकी मंदिर में पूजा-अर्चना की और प्रदेश के नागरिकों की सुख-समृद्धि की कामना की. इस दौरान सीएम ने सीताराम यज्ञ में राम दिनेशाचार्य जी, राम कृपालु शास्त्री जी, राघव दिनकर महाराज से आशीर्वाद लिया. मुख्यमंत्री चौहान ने बकतरा में एक करोड़ रुपये की लागत से सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा है कि "मानव जीवन में परमात्मा की प्राप्ति के लिए ऋषि मुनियों द्वारा तीन अलग-अलग मार्ग बताए गए है, जिसमें ज्ञान मार्ग, भक्ति मार्ग और कर्म मार्ग शामिल हैं. इन तीनों मार्ग पर चलकर भगवान को प्राप्त किया जा सकता है".

सीएम बोले- कर्म मार्ग पर चलने की करें कोशिशः शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि "संत ज्ञान मार्ग से ईश्वर को प्राप्त करते हैं, मीराबाई और हनुमान जी की तरह ही भक्ति मार्ग से भी भगवान की प्राप्ति की जा सकती है. इसके साथ ही हम अपने जीवन में सही रास्ते पर चलकर कर्म करते हुए भी कर्म मार्ग से ईश्वर को प्राप्त कर सकते हैं". शिवराज ने कहा कि "हम सभी को कर्म मार्ग पर चलने की कोशिश करनी चाहिए. भगवान ने जो काम अपने लिए निश्चित कर दिया है उसको मेहनत और ईमानदारी से करेंगे तो भगवान को प्राप्त करना आसान होगा. यदि किसान पूरी मेहनत और लगन से खेती करके फसल उगाए, डॉक्टर नि:स्वार्थ भाव से मरीजों का इलाज करें और शिक्षक ईमानदारी से बच्चों को शिक्षा प्रदान करेंगे तो कर्म के मार्ग पर चलते हुए ईश्वर की प्राप्ति की जा सकती है."

ये भी पढ़ें...

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की चर्चाः मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि बहने अपनी छोटी-छोटी जरूरतों को खुद ही पूरा कर सकें इसके लिए मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना बनाई गई है. सभी महिलाओं के पंजीयन का कार्य सुनिश्चित किया गया है और 10 जून से पात्र महिलाओं के खातों में प्रतिमाह एक हजार रुपये की राशि लाडली बहना योजना के तहत डाली जाएगी. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी किसानों से मूंग की खरीदी सरकार द्वारा की जाएगी. इस कार्यक्रम में सांसद रमाकांत भार्गव, पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह राजपूत, रामकिशन पटेल, वीर सिंह चौहान सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.