ETV Bharat / state

नौकरी से निकालना बस मालिक को पड़ा भारी, ड्रायवर ने बस के इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले पर लिखा Ma.....d, लगा झटका

author img

By

Published : Oct 22, 2022, 6:11 PM IST

Updated : Oct 22, 2022, 6:17 PM IST

सतना में एक बस मालिक ने ड्राइवर को नौकरी से निकाला तो ड्राइवर ने गुस्से में ऐसा काम किया कि बस मालिक की किरकिरी हो गई. ड्राइवर ने काम से निकाले जाने का गुस्सा काफी अजीब ढंग से मालिक पर निकाला और बस के डिस्प्ले में मालिक के सरनेम के आगे अपशब्द जोड़ दिए. जब सतना से इंदौर जाने के लिए बस स्टार्ट की गई तो बस के आगे लगे डिस्प्ले में बड़े-बड़े अक्षरों में लोगों ने अपशब्द पढ़े. इसका फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. (abusive words in display of bus in indore)

abusive words in display of bus in indore
सतना के बस डिस्प्ले में अभद्र शब्द लिखे

इंदौर। सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है. इस फोटो में सतना से इंदौर आ रही एक बस के ऊपर कुछ अपशब्द लिखा हुआ है. एक बस ड्राइवर ने अपनी नौकरी खोने से नाराज होकर कुछ ऐसा किया जिसे शहर के सभी लोगों ने देखा. बस मालिक ने जब नौकर को निकाल दिया तो उसने बस के डिस्प्ले में कुछ गड़बड़ कर दी. जिसके कारण अश्लील शब्दों का उच्चारण होने लगा. इस वजह से जहां पर से भी ये बस गुजरी उस दौरान वहां पर ये बस चर्चा का विषय बनी रही. (abusive words in display of bus in indore)

नौकरी से निकालना बस मालिक को पड़ा भारी: सतना से इंदौर आ रही एक बस जो सकलेचा ब्रदर्स की बताई जा रही है, उसके ड्राइवर को सुखलेचा ब्रदर्स ने नौकरी से निकाल दिया. पूरा कामकाज ड्राइवर के हाथ में था तो जैसे ही ड्राइवर को नौकरी से निकाला उसने बस के आगे जो डिस्प्ले रहता है उसमें किसी तरह की कोई कीवर्ड में छेड़छाड़ कर दी. डिस्प्ले में अश्लील वाक्यों का उच्चारण होने लगा. बस सतना से इंदौर के लिए निकली. जहां पर भी बस रुकी और जिसने भी उसके डिस्प्ले को देखा, तो वह बस चर्चा का विषय बनी रही. (driver fired from job fed abusive words in display)

ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज: कुछ लोगों ने उसका फोटो खींच सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जब फोटो वायरल हुआ उसके बाद बस मालिक ने पूरे मामले की शिकायत संबंधित पुलिस को की. पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. (satna bus driver fired from job) इस प्रकरण के बाद कम से कम बस मालिक को कम से कम 55,000 का लगा है. क्योंकि इस इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले को पासवर्ड शख्स ने बदल दिया और लॉक कर दिया. मुंबई जाकर इसे रिसेट कराना पड़ेगा जिस पर कम से कम 55 हजार का खर्चा आएगा.

Last Updated :Oct 22, 2022, 6:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.