ETV Bharat / state

दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर महिला का अपहरण, 4 गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

author img

By

Published : Apr 27, 2023, 10:53 PM IST

रामनगर थाना क्षेत्र में पिछले साल हुई बकरी चोरी और चरवाहे की हत्या मामले में बयान देने वाली महिला का बदमाशों ने दिनदहाड़े अगवा कर लिया. गनीमत रही कि पुलिस ने समय रहते महिला को बदमाशों के चंगुल से छुड़ा लिया और 4 बदमाशों को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया.

satna badmash kidnap woman eyewitness of murder
सतना बदमाश ने महिला का अपहरण कर लिया

सतना बदमाश ने महिला का अपहरण कर लिया

सतना। जिले में दिनदहाड़े एक महिला के अपहरण का मामला सामने आया है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है. चार पहिया गाड़ी में सवार होकर आए 4 बदमाशों ने कट्टे की नोक पर महिला को अगवा कर लिया और भाग गए थे. जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला हत्या और लूट के एक मामले की चश्मदीद गवाह है. बयान बदलने का दबाव बनाने के लिए बदमाशों ने उसका अपहरण किया, लेकिन पुलिस ने महिला का अपहरण करने वाले परिजनों को घेराबंदी कर धर दबोच लिया. पुलिस ने 4 आरोपियों को 1 देसी कट्टा सहित गिरफ्तार किया है. फरियादी महिला को भी आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया.

बंदूक की नोक पर महिला का अपहरण: सतना जिले के रामनगर थाना क्षेत्र से एक महिला का दिनदहाड़े अपहरण हो गया. 4 लोगों ने महिला उर्मिला सिंह गौड़ को अगवा कर लिया और अमरपाटन की ओर भाग रहे थे, जब पीड़िता ने शोर मचाया तब आसपास के लोगों ने देख पुलिस को मामले की सूचना दी. इसके बाद तत्काल पुलिस ने घेराबंदी कर अपहरणकर्ताओं का पीछा कर उन्हें रामनगर के गोरसरी पहाड़ में धर दबोच लिया. दरअसल पीड़ित महिला हत्या और लूट की चश्मदीद गवाह है, बयान बदलने के लिए आरोपी के परिजनों ने इस वारदात को अंजाम दिया था. पहले पैसे का लालच दिया और न मानने पर कट्टे की नोक पर महिला को अगवा कर लिया.

कुछ खबर यहां पढ़ें...

बदमाशों ने क्यों किया अगवा: रामनगर थाना इलाके के खोडरी जंगल में 1 साल पहले लुटेरों ने बकरियां चराने गए चरवाहों की हत्या कर दी थी. इस दौरान 35 बकरियां लूट ले गए थे. इस घटना के दौरान उर्मिला सिंह गौड़ भी बकरियां चरा रही थी, लेकिन लुटरों ने उसके साथ मारपीट कर जंगल में पेड़ पर बांध दिया था. लगभग 56 घंटे बाद उर्मिला जंगल में मिली थी. इस मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया था. मामला न्यायालय में चल रहा है, उर्मिला की गवाही वाले दिन आरोपियों ने अपहरण करने की कोशिश की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.