ETV Bharat / state

MP Election 2023: BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा आज सतना जिले में करेंगे जनसभा, जन आशीर्वाद यात्रा को दिखाएंगे हरी झंडी

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 2, 2023, 4:08 PM IST

Updated : Sep 3, 2023, 7:48 AM IST

मध्यप्रदेश में विधासनभा चुनाव की तैयारी में जुटे बीजेपी नेता लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा के सतना दौरे को लेकर पार्टी ने व्यापक स्तर पर तैयारियां की हैं. नड्डा 3 सितंबर रविवार को जिले के मझगवां के मिचकुरियन ग्राम में जनसभा को संबोधित करने के बाद जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ करेंगे. JP Nadda public meeting Satna

MP Election 2023
BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल सतना जिले में करेंगे जनसभा

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल सतना जिले में करेंगे जनसभा

सतना। मध्य प्रदेश के 5 जिले से भारतीय जनता पार्टी द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की जा रही है. सतना जिले के चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के भगवान श्री राम की तपोभूमि मझगवा के मिचकुरियन ग्राम शुरुआत होने जा रही है. यात्रा की शुरुआत 3 सितंबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, भूपेंद्र यादव, प्रहलाद पटेल वीरेंद्र कुमार, एवं राज्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा, राजेंद्र शुक्ल, बृजेंद्र प्रताप सिंह सहित बीजेपी के दिग्गज नेता शामिल होंगे. JP Nadda public meeting Satna

सांसद गणेश सिंह की प्रेस वार्ता : स्थानीय सांसद गणेश सिंह ने इस बारे में विस्तार से जानकारी दी. प्रेस वार्ता में गणेश सिंह ने धीरेंद्र शास्त्री के हिंदू राष्ट्र मुहिम को अपना समर्थन दिया. उन्होंने आवश्यकता पड़ने पर संविधान में संशोधन की बात भी कही. सांसद ने बताया कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सुबह करीब 10 बजे मझगवा के हेलीपैड पर पहुंचेंगे. इसके बाद वह वहां से मिचकुरियन ग्राम सभा स्थल के लिए रवाना होंगे. जहां जनसभा को मंच के माध्यम से संबोधित करेंगे. इसके बाद जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत करेंगे.JP Nadda public meeting Satna

ये खबरें भी पढ़ें...

विंध्य क्षेत्र से बीजेपी को उम्मीदें : बता दें कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने व्यापक स्तर पर तैयारियां की हैं. विंध्य क्षेत्र में पिछले चुनाव में बीजेपी को खासी सफलता मिली थी. इस बार भी वैसी सफलता के लिए बीजेपी नेता लगातार मशक्कत कर रहे हैं. हालांकि कई सीटों पर बीजेपी के खिलाफ माहौल बना हुआ है. बीजेपी की कोशिश है कि इस यात्रा के जरिए लोगों के मूड को पार्टी के पक्ष में किया जाए. इसी को देखते हुए हाल ही में मंत्रिमंडल में रीवा के कद्दावर नेता राजेंद्र शुक्ल को शामिल किया गया है. JP Nadda public meeting Satna

Last Updated : Sep 3, 2023, 7:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.