ETV Bharat / state

BJP में फिर मचा घमासान, अपनी ही पार्टी पर बरसे नारायण त्रिपाठी, सतना सांसद को बताया राक्षस

author img

By

Published : Jun 18, 2023, 7:42 PM IST

MLA Narayan Tripathi
नारायण त्रिपाठी गणेश सिंह

मैहर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी विंध्य प्रदेश की मांग को लेकर लगातार प्रदेश सहित देशभर में सुर्खियों में बने रहते हैं और ऐसे में लगातार वह है अपनी ही सरकार पर निशाना साध रहे हैं. इसी बीच एक बार फिर त्रिपाठी ने अपने ही जिले सतना सांसद को राक्षस की उपाधि दे दी.

विधायक नारायण त्रिपाठी

सतना। मैहर के बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने अपनी ही पार्टी के सतना जिले के सांसद गणेश सिंह को राक्षस कह डाला. नारायण त्रिपाठी ने सांसद के खिलाफ बगावत करते हुए खुले मंच से सांसद को चुनौती दी और कहा कि चार बार के सांसद है आज तक कौन सा बड़ा काम किया है, मैं ऐसे ही राक्षसों का विनाश करने के लिए राजनीति में आया हूं. त्रिपाठी ने रविवार को मैहर में सिविल अस्पताल के अंदर ट्रामा सेंटर एवं निर्गमन द्वार के उद्घाटन को लेकर सांसद पर जमकर निशाना साधा.

मैहर किसी की जागीर नहीं: हमेशा मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले मध्यप्रदेश के सतना जिले के मैहर विधानसभा क्षेत्र भारतीय जनता पार्टी के विधायक नारायण त्रिपाठी ने सांसद के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोला है. मैहर में प्रशासन द्वारा प्रोटोकॉल का पालन न किये जाने से नाराज होकर विधायक ने सांसद के खिलाफ जमकर बरसे. मैहर सिविल अस्पताल में आगमन निर्गमन द्वार ट्रामा सेंटर के लोकार्पण कार्यक्रम में सांसद के हस्तक्षेप पर बिफरे नारायण त्रिपाठी ने कहा कि मैहर किसी की जागीर नही, सांसद जी आदतों से बाज नहीं आये तो मैहर में घुसना बंद होगा. सांसद जी पहले बताएं कि केंद्र की कौन सी योजना मैहर में लाए हैं. मैहर के विकास के लिए चार बार की सांसदी के दौरान क्या दिया है. मैहर ही नहीं जिले को केंद्र सरकार की क्या सौगात दिलाया. बताएं कि जिले की जनता को राज्य सरकार की योजनाओं विधायकों के कार्यो का भूमि पूजन लोकार्पण कर विकास पुरुष बनने का दिखावा करना उचित नहीं है.

Also Read

राक्षसों के अंत के लिए राजनीति में आया: नारायण त्रिपाठी ने कहा कि घमंड तो रावण का नहीं रहा तो सांसद क्या चीज है. मैं हाथ न लगाता तो तीसरी बार ही गुम गए होते, सम्मान के खिलाफ प्रोटोकॉल के खिलाफ कुछ भी बर्दाश्त नहीं, मैं ऐसे ही राक्षसों के अंत के लिए ही राजनीति में आया हूं. किसी को डरने की जरूरत नहीं हर स्तर पर अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी जाएगी. अगर बात की जाए सतना मेडिकल कॉलेज की तो वह मेडिकल कॉलेज सतना विधानसभा के पूर्व विधायक शंकर लाल तिवारी की देन है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.