ETV Bharat / state

सतना के रामनगर में तेज रफ्तार बस पलटीः 1 शख्स की मौत, कई घायल

author img

By

Published : Nov 17, 2021, 4:24 PM IST

सतना (Satna) में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. जिले के रामनगर में गोरसारी पहाड़ के पास यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित (Bus Accident) होकर पलट गई. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है. वहीं कई घायल बताए जा रहे हैं. बस की स्पीड ज्यादा होने की वजह से दुर्घटना होने की बात सामने आ रही है. (High Speed bus overturns in Satna)

satna Accident
सतना में बस पलटने से 1 की मौत

सतना। Satna जिले के रामनगर में गोरसारी पहाड़ के पास तेज रफ्तार से आ रही बस पलट गई. इस हादसे में बस में सवार एक यात्री की मौत हो गई. वहीं दर्जन भर से अधिक यात्री घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. (High Speed bus overturns in Satna)

MP में कोरोना को लेकर लगे सभी प्रतिबंध हटे, वैक्सीन का डबल डोज और मास्क-सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी

हादसे में 1 की मौत
सतना (Satna) में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां जिले के रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोसावी पहाड़ के पास बस अनियंत्रित होकर पलट (Bus Accident) गई. इस हादसे में बस में सवार मोनू पांडेय नामक यात्री जो कि अमरपाटन के रहने वाले थे, उनकी मौत हो गई है. यात्री की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वही बस में सवार दर्जनभर से अधिक यात्री घायल हो गए. जिसमें 6 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

विधायक ने घायलों का जाना हाल

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही अमरपाटन विधायक और राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल घटनास्थल पहुंचे. साथ ही सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. वही अमरपाटन और रामनगर थाना पुलिस दल-बल के साथ मौके पर मौजूद है. पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार बस की स्पीड बहुत ज्यादा थी, इसी बीच बस का ब्रेक फेल हो गया जिसकी वजह से अनियंत्रित होकर बस पलट गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.