ETV Bharat / state

पैसे के लालच में दोस्तों ने युवक को उतारा मौत के घाट, कुंए में फेंकी लाश

author img

By

Published : Jun 10, 2020, 1:27 AM IST

सतना जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में चंद रुपयों के लालच में दो दोस्तों ने अपने ही एक दोस्त की हत्या कर दी. हत्या के बाद मृतक के शव को कुएं में फेंक कर आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

due to greed for money a boy was killed by his own friends in satna
पैसे के लालच में दोस्तों ने उतारा दोस्त को मौत के घाट

सतना। जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के मसमसी गांव में बीते दिन कुंए में तैरता शव मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया था. ग्रामीणों ने कुंए में युवक का शव पड़े होने की जानकारी ने पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची रामनगर पुलिस ने शव को कुंए से निकाले. जानकारी के मुताबिक मौके पर मौजूद एफएसएल की टीम ने निरीक्षण के दौरान शव पर चोट के निशान भी पाए गए हैं, पुलिस ने हत्या की आशंका पर मामले की जांच शुरू कर दी और 24 घंटे के भीतर रामनगर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है.

आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद मामले का खुलासा हुआ, पकड़े गए युवकों के मुताबिक दो दोनों ने अपने ही दोस्त को चंद पैसों के लेनदेन के लालच में डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. मौत के बाद आरोपियों ने उसका शव कुएं में फेंक दिया और मौके से फरार हो गए. पुलिस नें जब पूरे मामले की तहकीकात की जिसके बाद इस हत्या की वारदात का खुलासा हुआ और दो आरोपी सामने आए, आपको बता दें कि पकड़े दोनों आरोपी नाबालिग हैं, जो मृतक के अच्छे दोस्त थे.

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग धारा के तहत केस दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है. आरोपियों के पास से मिले मृतक के खून से सने कपड़े, मोबाइल, घड़ी को भी जब्त किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.