ETV Bharat / state

Sagar Red खाद्य तेल गोदाम पर छापामार कार्रवाई, 6 लाख 50 हजार का सरसों का तेल जब्त, जांच के लिए भेजा गया सैंपल

author img

By

Published : Nov 23, 2022, 11:46 AM IST

मुनाफाखोरी के चक्कर में बड़े दुकानदार भी आम लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे हैं. खाने पीने के सामान में मिलावट का धंधा बड़े जोर-शोर से चल रहा है. सागर में एडीएम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए संदिग्ध खाद्य तेल पकड़ा है. इस छापामार कार्रवाई के दौरान 3695 लीटर तेल जब्त किया गया है. जिसकी कीमत बाजार में करीब साढ़े 6 लाख रुपए बताई जा रही है. सुनील कुमार केसवानी के गोदाम पर जब छापा मारा गया तो वह गोदाम में रखे उक्त खाद्य तेल का ब्योरा प्रस्तुत नहीं कर सके. (Red action on edible oil godown mustard oil)

red action on edible oil godown mustard oil
खाद्य तेल गोदाम पर छापामार कार्रवाई

सागर। भले ही आप नामी-गिरामी ब्रांड के खाद्य तेल का उपयोग अपनी रसोई घर में कर रहे हो, लेकिन आपके लिए यह चिंता का विषय हो सकता है. वह इसलिए कि बड़े-बड़े ब्रांड के नाम से नकली खाद्य तेल बाजार में बेचा जा रहा है. जिला कलेक्टर को मिली ऐसी ही सूचना पर प्रशासन ने शहर के लच्छू तिराहा स्थित व्यापारी सुनील कुमार केसवानी की गोदाम पर छापामार कार्रवाई की. जिसमें करीब 37 सौ लीटर नकली खाद्य तेल जब्त किया गया है. (Mustard oil worth 6 lakh 50 thousand seized)

red action on edible oil godown mustard oil
6 लाख 50 हजार का सरसों का तेल जब्त

एडीएम, खाद्य अधिकारी और नायब तहसीलदार ने डाला छापाः कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर एडीएम सपना त्रिपाठी के अगुआई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे और नायब तहसीलदार सोनम पांडे की टीम ने लच्छू तिराहा स्थित सुनील कुमार केसवानी के गोदाम पर छापामार कार्रवाई की. दरअसल शिकायत प्राप्त हुई थी कि सुनील कुमार केसवानी द्वारा नकली सरसों तेल यूपी एवं ग्वालियर क्षेत्रों से लाकर जिले में विक्रय किया जा रहा है. जांच के दौरान गोदाम में हाथी ब्रांड का सरसों तेल एवं स्वास्तिक गोल्ड सरसों तेल पाया गया. इस संबंध में सुनील कुमार द्वारा किसी प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके. पूछताछ के दौरान सुनील कुमार ने माल अंडर कटिंग का होना बताया. मौके पर दस्तावेजों के न होने से माल की गुणवत्ता संदिग्ध होने से लगभग 3695 लीटर खाद्य तेल जब्त किया गया. जिसकी कीमत साढ़े छह लाख रुपए (6 लाख 50 हजार) है. खाद्य तेल के नमूने जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए हैं. (Adm food officer and naib tehsildar raided)

Bhopal: एमपी खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, जिला आपूर्ति नियंत्रक समेत 15 अफसर सस्पेंड, 4 को सौंपी गई चार्जशीट

अमानक और घटिया क्वालिटी का बिक रहा है खाद्य तेलः प्रशासन की छापामार कार्यवाही के बाद शहर में हड़कंप मच गया है. दरअसल जिला प्रशासन को पिछले कई दिनों से मिलावटी खाद्य तेल बेचे जाने की खबरें मिल रही थी. इन खबरों की खुफिया स्तर पर कराई गई जांच पड़ताल के बाद जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. (Non standard quality edible oil is being sold)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.