ETV Bharat / state

Sagar News: शासकीय स्कूल में 12वीं कक्षा की 6 छात्राएं अचानक हुईं बेहोश, जिला अस्पताल में भर्ती

author img

By

Published : Jul 21, 2023, 9:42 PM IST

पुरानी सदर इलाके में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की 12 वीं कक्षा की करीब 6 छात्राएं स्कूल में अचानक बेहोश हो गईं. स्कूल प्रबंधक ने 108 एंबुलेंस की मदद से छात्राओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल छात्राएं खतरे से बाहर बताई जा रही हैं.

Sagar News
सागर में 7 छात्राएं अचानक हुई बेहोश

शासकीय स्कूल में 7 छात्राएं अचानक हुई बेहोश

सागर। शहर के कैंट इलाके के पुरानी सदर में स्थित स्कूल में उस समय हडकंप मच गया, जब स्कूल की करीब आधा दर्जन लड़कियां बेहोश हो गईं. दरअसल, पुरानी सदर इलाके में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की 12 वीं कक्षा की करीब 6 छात्राएं स्कूल में अचानक बेहोश हो गई. स्कूल प्रबंधक ने 108 एंबुलेंस की मदद से छात्राओं को जिला अस्पताल भेजा और तत्काल इलाज के लिए भर्ती कराया गया. फिलहाल छात्राएं खतरे से बाहर बताई जा रही हैं.

परिजनों ने लगाए गंभीर आरोपः इस मामले की सूचना मिलने पर स्कूल पहुंचे बच्चियों के अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अभिभावकों का कहना था कि स्कूल से घर पहुंचते ही उनकी बेटियां बीमार हो गईं. बताया जा रहा है कि स्कूल की दो छात्राओं की घर पहुंचकर तबीयत बिगड़ने पर परिजनों द्वारा निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. साथ में स्कूल की पानी की टंकी में गंदगी को लेकर भी परिजनों ने सवाल खडे़ किए हैं.

बेचैनी से बिगड़ी छात्राओं की तबीयत: वहीं, स्कूल प्रबंधन का कहना है कि उमस भरी गरमी और बाथरूम की एसिड से सफाई के कारण छात्राओं को बैचेनी होने से तबीयत बिगड़ी है. बीमार बच्चियों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. पानी की टंकी की सफाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन द्वारा तत्काल स्कूल में साफ सफाई कराई जा रही है.

ये भी पढ़ें :-

सभी बच्चियां खतरे से बाहरः इस मामले को लेकर आरएमओ डाॅ. अभिषेख टाखु का कहना है कि "सभी बच्चियां फिलहाल खतरे से बाहर हैं और उनकी हालत में तेजी से सुधार हो रहा है. स्कूल में किसी अज्ञात गैस के कारण उनकी तबीयत बिगड़ी है, फिलहाल इलाज चल रहा है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.