ETV Bharat / state

Sagar News: सागर की सुनार नदी में नहाने गए 4 दोस्तों में से 2 डूबे, एक बालक की मौत, दूसरे की तलाश जारी

author img

By

Published : Jul 25, 2023, 8:54 PM IST

गढ़ाकोटा नगर में सुनार नदी में 4 दोस्त नहाने गए हुए थे, जिसमें से 2 दोस्त नदी में डूब गए. इस हादसे में एक दोस्त की मौत हो गई और दूसरे दोस्त की तलाश की जा रही है. इस मामले को लेकर थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे ने बताया, ''लापता बालक को ढूंढने के लिए एसडीआरएफ की टीम को भी बुला लिया गया है.''

Sagar News
सुनार नदी में नहाने गए 2 डूबे

सुनार नदी में नहाने गए 4 दोस्तों में से 2 डूबे

सागर। पिछले दिनों हुई लगातार बारिश के चलते इन दिनों नदी नाले उफान पर हैं. सागर जिले की प्रमुख नदी सुनार नदी में भी जलस्तर बढ़ गया है. वहीं, बारिश के मौसम के बीच मंगलवार को गढ़ाकोटा नगर में सुनार नदी में 4 दोस्त नहाने गए हुए थे. इस दौरान नदी में एक की मौत और एक लापता हो गया. लापता बालक की तलाश में स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेसक्यू अभियान चलाया जा रहा है. मृत बच्चा गढ़ाकोटा नगर के पथरिया रोड का निवासी बताया जा रहा है. बच्चे की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है.

सुनार नदी में नहाने के लिए आए थे दोस्तः दरअसल, मंगलवार दोपहर गढ़ाकोटा से निकलने वाली सुनार नदी के पुराने पुल के पास 4 दोस्त नहाने गए थे. इसमें से एक किशोर गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. डूबते बालक को बचाने के लिए उसके एक दोस्त ने बिना सोचे समझे नदी में छलांग लगा दी और दोनों दोस्त नदी के पानी में डूबने लगे. नदी के किनारे रुके दोनों दोस्तों ने आसपास के लोगों को आवाज लगाई. इसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों बालक डूब गए. स्थानीय गोताखोरों की मदद से एक बालक को नदी से निकाल लिया गया है और एक बालक अभी भी लापता बताया जा रहा है. गोताखोर उसकी तलाश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें :-

गोताखोरों ने एक बच्चे को किया बरामदः इस मामले को लेकर थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे ने बताया, ''दोपहर बाद थाने में सूचना मिली थी कि सुनार नदी में 4 दोस्त नहाने गए थे, जिसमें से 2 दोस्त पानी में डूब गए. सूचना पर तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थानीय गोताखोरों की मदद से एक बच्चे को पानी से बाहर निकाल लिया है और दूसरे बच्चे की तलाश शुरू कर दी है. लापता बालक को ढूंढने के लिए एसडीआरएफ की टीम को भी बुला लिया गया है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.