ETV Bharat / state

Sagar Food Poisoning: सीएम शिवराज के कार्यक्रम में पहुंचे 26 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार, अस्पताल में भर्ती

author img

By

Published : Feb 8, 2023, 10:27 PM IST

sagar food poisoning
सागर में सीएम शिवराज सिंह के कार्यक्रम में पहुंचे 26 लोग बीमार

बुधवार को सागर में आयोजित संत रविदास महाकुंभ में शामिल हुए 26 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए जिनको इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. सभी को फूड पैकेट बांटे गए थे जिसका खाना खाकर लोग बीमार पड़ गए.

सागर। संभागीय मुख्यालय सागर के कजली वन मैदान में आज आयोजित हुए संत रविदास महाकुंभ में शामिल हुए रहली विधानसभा के खैराना गांव के 26 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए हैं. इन सभी लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहली में भर्ती किया गया है. इन लोगों की तबीयत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के कार्यक्रम से लौटने के बाद बिगड़ी और इन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है और कोई भी गंभीर स्थिति में नहीं है.

पैकेट का खाना खाकर हुए बीमार: संत रविदास महाकुंभ में शामिल होने पहुंचे लोगों को गांव से रवाना होते हुए फूड पैकेट दिए गए थे और सागर में कार्यक्रम के दौरान खाना खाने के बाद जब वापस आ रहे थे तब सब की तबीयत बिगड़ी है. सागर में आयोजित रविदास महाकुंभ से लौटे रहली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपना इलाज करा रहे महेंद्र ने बताया कि हम लोग सागर से खाना खाकर चले थे और अचानक हम लोगों को सीने में दर्द पेट में दर्द की शिकायत हुई और उल्टी होने लगी,तो हम लोग रहली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए आए हैं.

sagar food poisoning
सागर में सीएम शिवराज सिंह के कार्यक्रम में पहुंचे 26 लोग बीमार

CM Shivraj Announcement: संत रविदास के बताए मार्ग पर चलेगा एमपी, सागर में बनेगा 100 करोड़ का भव्य मंदिर

लोगों को बांटा गया था फूड पैकेट: महेंद्र ने बताया कि सभी लोग रहली के खैराना गांव के निवासी हैं और बुधवार सुबह सागर में आयोजित रविदास महाकुंभ में शामिल होने के लिए गांव से गए थे. गांव से रवाना होते समय हम लोगों को खाने के पैकेट उपलब्ध कराए गए थे. सबने ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान खाना खाया और गांव वापस आने लगे. करीब एक डेढ़ घंटे बाद हम लोगों को पेट में दर्द होने लगा और उल्टियां होने लगी. हम लोगों के साथ गए करीब 20 से 25 लोगों को यही शिकायत सामने आई है, तो हम लोग गांव ना जाकर रहली अस्पताल में इलाज कराने के लिए रुक गए हैं.

MP Assembly Election 2023: रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाकर कहीं फंस तो नहीं गये शिवराज, गले की फांस न बन जाये बेरोजगारी

सभी की स्थिति खतरे से बाहर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. वसंत नेमा ने बताया कि इलाज के लिए जो लोग आए हैं, उनके पेट में दर्द और सीने में दर्द की शिकायत के साथ-साथ उनको और उल्टी हो रही है. सभी का इलाज किया जा रहा है और सभी की स्थिति नियंत्रण में है. करीब 26 लोग हैं, जो इलाज के लिए भर्ती किए गए हैं. किसी को जिला चिकित्सालय या बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज रेफर नहीं किया गया है. अगर जरूरत पड़ेगी, तो इन लोगों को इलाज के लिए सागर रैफर किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.