ETV Bharat / state

जल संकट: सरकारी हैंडपंप पर पार्षद के रिश्तेदारों का कब्जा, एसडीएम के पास पहुंचा मामला

author img

By

Published : Jun 15, 2020, 10:15 AM IST

सागर के बीना में पार्षद के रिश्तेदारों ने ताकत का फायदा उठाकर सरकारी हैंडपैंप पर कब्जा कर लिया है. बीना के वार्ड 20 के रहने वाले वाशिदें पानी की बूंद-बूंद के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

Councilor's relatives capture government hand pump
सरकारी हैंडपंप पर पार्षद के रिश्तेदारों का कब्जा

सागर। आपने यह कहते सुना होगा कि तीसरा विश्व युद्ध पानी के लिए लड़ा जाएगा. पानी की कमी सबसे बड़ी समस्या बनती जा रही है. इसका हर किसी के जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है. पानी के बिना जीवन अधूरा है. पानी के बंटवारे में कई बार लोगों में झड़प हो जाती हैं और इस लड़ाई में जान तक चली जाती है. पानी के अधिकार को लेकर कई दबंग मासूम लोगों से उनका हक छीन लेते हैं. ऐसा ही एक मामला सागर के बीना से सामने आया है. जहां पार्षद के रिश्तेदारों ने ताकत का फायदा उठाकर सरकारी हैंडपैंप पर कब्जा कर लिया.

सरकारी हैंडपंप पर पार्षद के रिश्तेदारों का कब्जा

बीना के वार्ड 20 के रहने वाले वाशिदें पानी की बूंद-बूंद के लिए संघर्ष कर रहे हैं. पानी को तरसती वार्ड की जनता के हक पर खुद वार्ड पार्षद के रिश्तेदारों ने कब्जा जमा रखा है. दरअसल सागर के बीना के प्रताप वार्ड में छात्रावास स्थित सार्वजनिक हैंडपैंप में मोटर डालकर पार्षद के रिश्तेदार दो साल से पानी का उपयोग निजी तौर पर कर रहे हैं. अब वार्ड में रहने वाले लोगों ने हैंडपैंप पर कब्जे की शिकायत बीना एसडीएम से की है.

वार्ड के लोगों का कहना है कि वार्ड पार्षद संजय सिंह अपने रिश्तेदार के मकान बनवाने के लिये हैंडपंप में मोटर डालकर दो साल से पानी का निजी इस्तेमाल कर रहे हैं. जिसकी वजह से पानी की परेशानी हो रही है. जबकि पार्षद से कई बार मोटर हटाने की बात कह चुके हैं लेकिन पार्षद ने लोगों की बात को नजरअंदाज कर दिया है. वहीं शिकायत मिलने के बाद एसडीएम अमृता गर्ग ने नगर पालिका सीएमओ को जांच के निर्देश देकर रिपोर्ट पेश करने को कहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.