ETV Bharat / state

Snake Rescue In Sagar: कॉलेज के दफ्तर में डेरा डाले बैठा था सांप, मची अफरा-तफरी, अकील बाबा ने किया रेस्क्यू

author img

By

Published : Aug 16, 2023, 7:32 PM IST

सागर शहर के तहसीली इलाके में स्थित शासकीय सहोद्रा राय पॉलिटेक्निक कॉलेज में सर्प मित्र ने सांप का रेस्क्यू किया, उसके बाद जंगल में छोड़ दिया.

snake rescue in sagar
सागर में सांप का रेस्क्यू

सागर में पॉलिटेक्निक कॉलेज में सांप का रेस्क्यू

सागर। शहर के तहसीली इलाके में स्थित सहोद्रा राय पॉलिटेक्निक कॉलेज में उस समय हड़कंप मच गया,जब कॉलेज का दफ्तर खुलते ही उसमें एक सांप डेरा जमाए बैठा था. करीब 6 फीट लंबे सांप को जैसे ही कॉलेज के स्टाफ और स्टूडेंट्स ने देखा, तो अफरा-तफरी का माहौल बन गया. कॉलेज के स्टूडेंट्स इधर-उधर भागने लगे और दहशत का माहौल बन गया. कॉलेज प्रबंधन ने इसकी सूचना स्नैक कैचर अकील बाबा को दी. अकील बाबा ने तत्काल कॉलेज पहुंचकर कॉलेज के दफ्तर में डेरा डाले बैठे सांप को काबू में किया, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली.

कॉलेज में अफरा-तफरी का माहौल: सागर शहर के तहसीली इलाके में स्थित शासकीय सहोद्रा राय पॉलिटेक्निक कॉलेज में बुधवार सुबह हड़कंप की स्थिति बन गयी. कॉलेज खुला ही था और शिक्षकों के साथ कॉलेज के स्टूडेंट्स आना शुरू हो गए थे. इसी बीच जैसे ही कॉलेज का दफ्तर खोला गया, तो वहां पर करीब 6 फीट लंबा सांप डेरा जमाए बैठा था. दफ्तर में सांप को देखकर कॉलेज के कर्मचारी और स्टूडेंट्स दहशत में आ गए और इधर-उधर भागने लगे. तत्काल ही इसकी सूचना शहर के मशहूर स्नेक कैचर अकील बाबा को दी गयी. अकील बाबा ने कॉलेज पहुंचकर दफ्तर की अलमारी के पीछे छिपकर बैठे सांप को काबू में किया. स्नेक कैचर के हत्थे चढ़ने के बाद भी सांप काबू में नहीं आ रहा था. स्नेक कैचर ने तत्काल सांप को काबू में किया और अपने साथ ले गए और जंगल में छोड़ दिया.

ये भी खबरें यहां पढ़ें

VIDEO: इटारसी रेलवे स्टेशन के टीन शेड के ऊपर मिला सांप, 6 फीट का सांप देख रेलवे कर्मचारियों में मची हड़कंप, सर्प मित्र ने किया रेस्क्यू

Narmadapuram Snake Rescue: सांप ने सर्पमित्र को डसा, लाइव वीडियो आया सामने, जानिए फिर कैसे पाया खतरनाक सांप पर कंट्रोल

कैमरे के सामने सांप ने उगले अंडे, देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

मौसम खुलने के कारण बाहर निकल रहे सांप: स्नैक कैचर अकील बाबा ने बताया कि "पिछले दिनों काफी बारिश होने के बाद चार-पांच दिन से बारिश रुक गई है और उमस बढ़ जाने के कारण सांप और जहरीले जीव जंतु अपने बिल छोड़कर बाहर निकल रहे हैं. यह सांप काफी लंबा जरूर है, लेकिन ज्यादा जहरीला नहीं है, हालांकि काफी फुर्तीला है. करीब 10 मिनट की मशक्कत के बाद इसको काबू में लाया जा सका है. अब इस सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया जाएगा".

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.