ETV Bharat / state

Sagar News: सिमी जेल ब्रेक के बाद कैदियों के लिए बंद कर दी गई थी कैंटीन सुविधा, नए सिरे से फिर इस सुविधा की शुरुआत

author img

By

Published : Aug 16, 2023, 5:11 PM IST

एमपी के जेलों में कैदियों को कैंटीन की सुविधा दी जाती रही है, लेकिन साल 2016 में सिमी जेल ब्रेक कांड के बाद ये सुविधा सुरक्षा के मद्देनजर समाप्त कर दी गई थी. अब एमपी शासन नए सिरे से फिर कैदियों को ये सुविधा दे रहा है.

Sagar Jail Canteen
सागर जेल केंटीन

सागर केंद्रीय जेल में फिर से कैदियों के लिए सुविधा

सागर। मध्य प्रदेश सरकार ने 2016 में भोपाल सेंट्रल जेल के कैदियों द्वारा जेल ब्रेक के बाद कैदियों को बाहर से मिलने वाले सामान की तमाम तरह की सुविधाएं बंद कर दी थीं. यहां तक कि कैदियों को मिलने वाली जेल कैंटीन की सुविधा भी बंद कर दी थी, लेकिन अब जेल विभाग धीरे-धीरे करके सभी जेलों में ये सुविधा शुरू करने जा रहा है. प्रयोग के तौर पर सबसे पहले प्रदेश की सभी सेंट्रल जेल में ये सुविधा शुरू की गयी है. फिर जिला जेल के बाद तमाम उपजेल में कैंटीन सुविधा शुरू की जाएगी. इस सुविधा के तहत कैदी के परिजन जेल कैंटीन में 1500 रुपए तक जमा कर सकेंगे और फिर कैदी आवेदन देकर सामान मंगा सकेगा. हालांकि, जेल विभाग द्वारा तय सूची के तहत कैंटीन का सामान कैदियों को मिलेगा.

सिमी जेल ब्रेक के बाद बंद हुई थी सुविधा: जेल विभाग द्वारा कैदियों को जेल में ही जरूरी सामान उपलब्ध कराने के लिए कैंटीन की सुविधा मुहैया कराई गई थी. लेकिन 2016 में दीपावली के दिन भोपाल सेंट्रल जेल में बंद प्रतिबंधित संगठन सिमी के सदस्यों द्वारा जेल ब्रेक किए जाने के बाद यह सुविधा पूरी तरह से बंद कर दी गई थी. जेल में कैदियों को किसी तरह से बाहर की सामग्री नहीं दी जाती थी. करीब 6 साल तक यह सुविधा बंद रहने के बाद जेल विभाग ने इस सुविधा को नए सिरे से शुरू करने का फैसला किया और प्रयोग के तौर पर सबसे पहले प्रदेश की तमाम सेंट्रल जेल में यह सुविधा शुरू की गई है.

सेंट्रल जेल के बाद जिला जेल में भी शुरू हुई सुविधा: जेल विभाग द्वारा ये फैसला लिए जाने के बाद कैदियों को फिर से जेल कैंटीन की सुविधा दी जाएगी. यह सुविधा सबसे पहले प्रायोगिक तौर पर सेंट्रल जेल में शुरू की गई. प्रदेश की तमाम सेंट्रल जेल में जेल कैंटीन से 1 कैदी एक हजार रुपए तक का सामान ले सकता था. प्रायोगिक तौर पर शुरू की गई ये सुविधा की समीक्षा के बाद जेल विभाग ने जहां 1 हजार से राशि बढ़ाकर 1500 रुपए कर दी है. वहीं जेल विभाग ने सेंट्रल जेल के बाद जिला जेलों में भी ये सुविधा शुरू कर दी है.

ये भी खबरें यहां पढ़ें:

Sagar Central Jail Innovation: कैदी बनेंगे पुरोहित! जेल के अंदर ले रहे हैं कर्मकांड और पूजा पाठ का प्रशिक्षण

MP Sagar Central Jail सागर के केंद्रीय जेल की जगह बनेगा बुंदेलखंड का सबसे बड़ा कमर्शियल कांप्लेक्स

ये हैं पर्यावरण के असली रक्षक! बरगद की जटाओं से खड़ा कर दिया जंगल, जानिए पूरी कहानी

कैसे उठा सकेंगे कैदी सुविधा का लाभ: कैदियों को जेल कैंटीन की सुविधा मिलने के बाद कैदी के परिजन जेल की कैंटीन में एक माह में 1500 रुपए जमा कराएंगे. कैदी के पैसे जमा होने के बाद संबंधित कैदी जेल की अष्टकोण अधिकारी को आवेदन के साथ सामान की सूची सौंपेगा और दूसरे दिन कैदी को उसके द्वारा मांगा गया सामान जेल में उपलब्ध करा दिया जाएगा. इस सुविधा के अनुसार एक कैदी एक माह में जेल कैंटीन में अधिकतम 1500 रुपए जमा कर सकता है और सुविधा का लाभ ले सकता है.

सामान की सूची जेल विभाग करेगा तय: जेल की कैंटीन से मिलने वाली इस सुविधा के तहत कैदियों को क्या-क्या सामान दिया जाएगा, इसकी सूची जेल विभाग द्वारा तय की गई है. सूची के अनुसार ही कैदी को जेल कैंटीन से सामान दिया जाएगा. इस सूची में ज्यादातर खाने पीने के सामान और सलाद वगैरह की सुविधा कैदी को मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.