ETV Bharat / state

MP Sagar Fraud: किसान क्रेडिट कार्ड के नाम पर दो किसानों से धोखाधड़ी, पिता-पुत्र ने हड़पे 33 लाख

author img

By

Published : Mar 17, 2023, 2:58 PM IST

सागर जिले में दो जालसाजों ने किसान क्रेकिट कार्ड बनवाने के नाम पर दो किसानों से 33 लाख रुपये हड़प लिए. पुलिस ने दोनों किसानों की शिकायत पर जालसाज पिता-पुत्र के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

Fraud from two farmers in name of Kisan Credit Card
किसान क्रेडिट कार्ड के नाम पर दो किसानों से धोखाधड़ी

किसान क्रेडिट कार्ड के नाम पर दो किसानों से धोखाधड़ी

सागर। जिले के रहली थाना के समनापुर कला गांव में 2 किसानों से करीब 33 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. समनापुरकला गांव में पिता-पुत्र द्वारा एक किसान से क्रेडिट कार्ड के नाम पर 16 लाख, 56 हजार 215 रुपए की ठगी की गई. दरअसल, दोनों ने किसान से धोखाधड़ी कर एटीएम कार्ड बनवाकर क्रेडिट कार्ड से आठ लाख से ज्यादा रकम निकाल ली और बैंक गारंटी के नाम 20 तोला सोना और दो किलो चांदी हड़प ली. इसके अलावा दोनों धोखेबाजों ने इसी तरीके से एक और किसान के साथ 16 लाख से ज्यादा की धोखाधड़ी की. रहली थाने में दो अलग-अलग मामलों में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

किसान क्रेडिट कार्ड बनवाया : रहली पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार समनापुर कला के किसान कमलेश पिता छैकौड़ी कुर्मी के पास सात एकड़ खेती है. प्रेमलाल कुर्मी और उसके लड़के ने कमलेश कुर्मी से किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने की बात कही. पहले तो किसान ने मना कर दिया. लेकिन बाद में लड़की की शादी को देखते हुए क्रेडिट कार्ड से मदद लेने की सोची. किसान ने क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए हामी भर दी और प्रेम लाल और उसके बेटे के मांगने पर दस हजार रुपए नगद, खेती और खुद के दस्तावेज दे दिए.

जालसाजों ने गारंटी के रूप में गहने मांगे : कुछ दिन बाद प्रेमलाल और उसके बेटे ने किसान से सिविल खराब होने के कारण क्रेडिट कार्ड न बन पाने बात कही. सिविल ठीक करने के लिए कुछ सोना और चांदी बैंक गारंटी के रूप में रखने की बात कही. किसान ने अपना और अपनी सास का बीस तोला सोना और दो किलो चांदी के आभूषण दे दिए. कुछ दिनों बाद आरोपियों ने किसान से कहा कि क्रेडिट कार्ड बन गया है, जिसमें पैसा भी आ गये हैं तुम्हारे खाते में. निकालने चलना है. जिसके बाद आरोपियों ने धोखाधड़ी कर किसान से हस्ताक्षर करवाकर चैक ले लिए. इसके बाद किसान का मोबाइल खुद के आधार से लिंक करवा लिया. किसान को दिसंबर माह में जानकारी मिली है कि उसके बैंक खातों से प्रेमलाल व कमलेश कुर्मी ने पैसे निकाले हैं. पता लगने के बाद किसान ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपियों पर धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें..

दो दिन में दो केस दर्ज : आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ रहली थाने में दो लगातार दो दिन में धोखाधड़ी के दो अलग अलग मामले दर्ज किए गए. धोखाधड़ी सामने आने पर मंगलवार को समनापुर कलां निवासी कमलेश कुर्मी ने प्रेमलाल कुर्मी और उसके बेटे कमलेश कुर्मी के खिलाफ किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने का झांसा देकर 8 लाख 86 हजार 215 रुपए और बीस तोला सोना और कुल दो किलो चांदी सहित कुल 16 लाख 56 हजार 215 रुपए की धोखाधड़ी करने की शिकायत की गई. पुलिस द्वारा आरोपी पिता पुत्र के खिलाफ धारा 420, 405 एवं धारा 34 के तहत मामला कायम किया गया. वहीं, बुधवार को समनापुर कलां निवासी एक दूसरे किसान राजू पिता रघुवीर कुर्मी ने भी प्रेमलाल कुर्मी और उसके बेटे कमलेश कुर्मी की किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के नाम पर 16 लाख 19 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने की शिकायत की. इस शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र के खिलाफ धारा 420, 405 एवं धारा 34 के तहत मामला कायम किया है. इस मामले में एसडीओपी अशोक चौरसिया का कहना है कि मामले की जांच जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.