ETV Bharat / state

सहकारी समिति के सहायक प्रबंधक के यहां लोकायुक्त का छापा, 1 करोड़ से अधिक की संपत्ति का खुलासा

author img

By

Published : Oct 26, 2019, 2:13 PM IST

Updated : Oct 26, 2019, 2:42 PM IST

सागर में लोकायुक्त पुलिस ने एक सहायक प्रबंधक के यहां छापा मारकर 1 करोड़ से अधिक की चल-अचल संपत्ति का खुलासा किया है.

प्रबंधक के यहां लोकायुक्त का छापा

सागर। लोकायुक्त पुलिस ने सेवा सहकारी समिति के सहायक प्रबंधक निम्मू सेन के यहां छापा मारा है. कार्रवाई में एक करोड़ से अधिक की चल-अचल संपत्ति मिली है. फिलहाल अभी कार्रवाई जारी है. आरोपी के परिवार के लोग भी इसी समिति में नौकरी करते हैं.

सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक के यहां लोकायुक्त का छापा

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव ने बताया कि सेवा सहकारी समिति मर्यादित मेहर में निम्मू सेन सहायक समिति प्रबंधक है. उसके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी. लोकायुक्त मुख्यालय में शिकायत पंजीबद्ध होकर जांच लोकायुक्त कार्यालय सागर संभाग में की जा रही थी. जिसमें आय से अधिक सम्पत्ति होने के प्रमाण पाए जाने पर मामला दर्ज किया गया है. उसके बांदरी और मेहर स्थित आवास पर भी लोकायुक्त पुलिस ने छापामार कार्रवाई की है.

बता दें कि सागर लोकायुक्त की टीम ने करीब सुबह पांच बजे छापा मारा. कार्रवाई में नगदी, प्लॉट, मकान, सोना-चांदी के अलावा कई कीमती समान मिले हैं. अभी तक पुलिस को कार्रवाई में 8 हजार 840 रुपए नकद, लगभग 24 एकड़ कृषि भूमि के दस्तावेज जिसकी कीमत 54 लाख 66 हजार 826 रु है और एक प्लॉट जिसकी कीमत 1 लाख 15 हजार 500 रुपए बताई जा रही है, मिला है. कुल 1 करोड़ 15 लाख 71 हजार 701 रुपए की चल-अचल सम्पति का खुलासा हुआ है.

आरोपी सहायक समिति प्रबंधक निम्मू सेन ने अपनी 32 साल के सरकारी सेवा काल में लगभग बीस लाख रुपए वेतन के रूप में प्राप्त किया है, जबकि कार्रवाई में अभी तक एक करोड़ से अधिक सम्पत्ति का पता चला है. आगे की जांच जारी है, जिसमें और आय से अधिक सम्पत्ति मिलने की संभावना है. आरोपी का बेटा इसी की समिति में लिपिक के पद पर और बहू सेल्समैन के पद पर पदस्थ है.

Intro:सागर । लोकायुक्त पुलिस सागर  ने  सेवा सहकारी समिति के एक सहायक प्रबंधक के यहां छापा मारा। छापा में एक करोड़ से अधिक की चल अचल संपत्ति मिली। अभी कार्यवाही जारी है ।आरोपी का परिवार इसी समिति में नोकरी करते है। 

         लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव ने बताया कि निम्मू सेन, सहायक समिति प्रबंधक सेवा सहकारी समिति मर्यादित मेहर जिला के खिलाफ आय से अधिक की संपत्ति की शिकायत मिली थी। लोकायुक्त मुख्यालय में शिकायत पंजीबद्ध होकर जांच लोकायुक्त कार्यालय सागरसंभाग सागर में की जा रही थी। जिसमें आय से अधिक सम्पत्ति होने के प्रमाण पाए जाने परआय से अधिक सम्पत्ति का अपराध दर्ज किया गया और उसके बांदरी और मेहर स्थित आवास पर छापा मारा गया। 

।Body:सागर लोकायुक्त टीम द्वारा प्रातः पांच बजे छापा कार्यवाही की गई। कार्यवाही में नगदी, प्लाट, मकान, सोना चांदी इत्यादि मिला है।अभी तक नगदी राशि -8840/, लगभग 24 एकड़ कृषि भूमि के दस्तावेज कीमत 54,66,826/-एक प्लाट कीमत,1.15,500/-, घरेलू सामान,

2,69,000/- बादरी एवं मेहर के मकान की अनुमानित कीमत । 50,50,000/-, घर पर मिला सोना चांदी का मूल्य89,604/-,लाकर में मिला सोना चांदी का मूल्य 31,931/,बंदूक 15 बोर१०,०००/-, वाहनों में एक बुलेरो, 2 मोटर साईकिल2,50,000/-,. बैंक में जमा राशि

2,00,000/ मिली है । कुल एक करोड़ 15 लाख .71 हजार 701रुपये की चल अचल सम्पति का खुलाशा हुआ है।

       आरोपी  निम्मू सेन,सहायक समिति प्रबंधक द्वारा अपनी 32 वर्ष के शासकीय सेवाकालमें लगभग बीस लाख रूपए वेतन के रूप में प्राप्त किया गया है।अभी तक एक करोड़ से अधिक का पता चला है। आगे की जांच जारी है। जिसमें औरआय से अधिक सम्पत्ति मिलने की संभावना है। आरोपी का पुत्र इसी की समिति में लिपिकके पद पर एवं बहु सेल्समेन के पद पर पदस्थ है


बाइट रामेश्वर यादव लोकायुक्त एसपी सागरConclusion:
Last Updated : Oct 26, 2019, 2:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.