ETV Bharat / state

नेता अफसरों ने उठाई बेटियों की डोली, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के समारोह में 1075 शादियां

author img

By

Published : Jun 1, 2023, 10:57 PM IST

Updated : Jun 1, 2023, 11:05 PM IST

सागर में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत हुए सम्मेलन में 1075 बेटियों के विवाह और निकाह हुआ. इस दौरान शादी के बाद दुल्हन को डोलियों से ससुराल भेजा गया.

sagar mass marriage ceremony
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना

सागर। अवसर था मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के सामूहिक विवाह समारोह का जहां बेटियों को विधायक सांसद और कलेक्टर एसपी डोली में बिठाकर विदा कर रहे थे. ये खूबसूरत नजारा नरयावली विधानसभा के मकरोनिया रजाखेड़ी में देखने मिला. जहां स्थानीय विधायक प्रदीप लारिया ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 1075 बेटियों के विवाह और निकाह कार्यक्रम का आयोजन किया था. भव्य आयोजन में शादी के बाद बेटियों को डोलियों के माध्यम से ससुराल भेजने की व्यवस्था की गई थी. कार्यक्रम में 1001 विवाह और 74 कन्याओं के निकाह हुए.

sagar mass marriage ceremony
समारोह में 1075 शादियां

चले रे डोली उठाओ कहार ने बदल दिया नजारा: मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह एवं निकाह यजना के अंतर्गत जिले की नरयावली विधानसभा के राजा खेड़ी में आयोजित हुए विवाह समारोह में योजना के अंतर्गत वर वधु को उपहार और नगद राशि का इंतजाम तो किया गया था. इसके अलावा नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने आयोजन को खास बनाने के लिए एक कई तरह के विशेष कार्यक्रम आयोजित किए थे. इस कार्यक्रम में दुल्हन को विदा करने के लिए डोरी की व्यवस्था की गई थी. शादी के बाद जब दूल्हा दुल्हन घर जाने लगे तो उन्हें डोली में बिठाकर विदा किया गया. खास बात यह है कि डोली को उठाने वाले कहार नहीं बल्कि सागर के सांसद राज बहादुर सिंह विधायक प्रदीप लारिया कमिश्नर वीरेंद्र रावत और कलेक्टर दीपक आर्य थे. चलो रे डोली उठाओ कहार... गाने की गूंज के साथ जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने एक साथ नवविवाहित बेटियों को डोली में बिठाकर विदा किया. विदा करते समय सबकी आंखें नम हो गई.

sagar mass marriage ceremony
नेता अफसरों ने उठाई बेटियों की डोली

मुख्यमंत्री ने वर्चुअली किया संबोधित: इस खास अवसर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने वर्चुअली संबोधित करते हुए आयोजन में चार चांद लगा दिए. उन्होंने कहा कि बेटियां देवी का रूप और वरदान होती है. बेटियों के बगैर संसार नहीं चल सकता. उन्होंने बेटियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि “मामा की दुआएं लेती जा, तुझको सुखी संसार मिले“. आप सभी अपने अपने परिवार को खुश रखें, खुशहाल बनाएं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि बेटियां दो परिवारों को खुशहाल रखने का कार्य करती हैं. आप सभी सात वचनों के साथ सात फेरे भी ले रहे हैं. फेरो एवं सात वचनों को अपने विश्वास में बनाए रखें. इस अवसर पर विधायक प्रदीप लारिया ने कहा कि आज नरयावली विधानसभा की 1075 बेटियों के हाथ पीले कर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं.

Last Updated : Jun 1, 2023, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.